भाषा एवं संस्कृति विभाग प्रदेश की लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन की दिशा में निरन्तर प्रयासरत है। विभाग द्वारा प्रति वर्ष सांस्कृतिक दलों तथा वादकों को प्रदेश में प्रदेश से बाहर सास्कृतिक अवसरों, मेले-त्योहारों व विभिन्न स्थानों पर सास्कृतिक प्रस्तुतियों हेतु भेजा जाता है ।  ज़िला भाषा अधिकारी शिमला अनिल हारटा ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्कृष्ट सांस्कृतिक दलों के चयन के हेतू विभाग द्वारा हर वर्ष जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।

भाषा एवं संस्कृति विभाग
अनिल  कुमार हारटा
                           

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले लोकनृत्य दल को राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता व राज्य स्तरीय आयाजनों में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। वर्ष 2024 के जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 13व 14 फरवरी,2024को ऐतिहासिक गेयटी प्रेक्षागृह के बहुउद्देशीय सभागार मे करवाया जा रहा है।

जिसमें भाग लेने के लिये जिला शिमला के सभी पंजीकृत अथवा अपंजीकृत ,शिक्षण संस्थानों के लोकनृत्य दल / पारंपरिक लोक वाद्ययन्त्र दल दिनांक 09.02.2024 तक जिला भाषा अधिकारी शिमला के कार्यालय संस्कृति भवन, खण्ड सं०-39, मे ईमेल[email protected] पर आवेदन कर सकते हैं । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोकनृत्य दलों के लिए मानक निर्धारित किये गए है जो कि निम्न प्रकार हैं:

  • लोक नृत्य दलों में नर्तकों की संख्या कम से कम 16 और 22 से अधिक नहीं होगी, जिसमें दल के गायक / वादक / नर्तक सम्मिलित होंगे तथा लोक वाद्ययन्त्र प्रतियोगिता में 8-12 कलाकार भाग ले सकेंगे ।
  • लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रदर्शन अवधि 10-12 मिनट होगी तथा लोक वाद्ययन्त्र प्रतियोगिता की 8-10 मिनट रहेगी ।
  • प्रतियोगिता में पारम्परिक नृत्य, गीत एवं वादन ही प्रस्तुत किया जाएगा तथा सम्बन्धित दल केवल अपने ही क्षेत्र में प्रचलित नृत्य, गीत एवं संगीत प्रस्तुत करेगा।
  • विभिन्न क्षेत्रों का मिला-जुला लोक नृत्य / गायक दल / वादक दल प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेगा।
  • लोकनृत्य दलों द्वारा परम्परागत वाद्य यन्त्रों का प्रयोग ही किया जाएगा तथा नर्त्तको / गायकों/ वादकों के परिधान एवं आभूषण परम्परागत एवं मूल होने चाहिए।
  • निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया निर्णय अन्तिम व सर्वमान्य होगा ।

अधिक जानकारी के लिये दूरभाष नम्बर 0177-2626615 या मो० नं० 8219457198 पर भी संपर्क कर सकते हैं ।

भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

Previous articleInterim Union Budget 2024: Himachal CM Labels Nirmala Sitharaman Promises As A Financial Trap
Next articleHP Daily News Bulletin 01/02/2024

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here