भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा राजभाषा हिंदी पखवाड़े की श्रृंखला में आज दिनांक 13 सितम्बर, 2021 को अन्तरमहाविद्यालय की भाषण, निबन्ध लेखन तथा कविता लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें 9 जिलों के 21 महाविद्यालयों के लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

भाषण प्रतियोगिता में  संगीता सारस्वत, डाॅ0 कुंवर दिनेश व सुश्रीविद्या निधी छाबड़ा, निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रो0 संतोष कुमार, श्रीमती सरिता भाटिया व डाॅ0 सत्यनारयण स्नेही तथा कवितालेखन प्रतियोगिता में श्री आत्मा रंजन, श्री सुदर्शन वशिष्ठ व श्रीगुप्तेश्वर उपाध्याय निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे।

विभाग के निदेशक डाॅ0 पंकज ललित ने बताया कि महाविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों को14 सितम्बर, 2021 को राज्यस्तरीय हिन्दी दिवस के अवसर पर माननीय शिक्षा एवं भाषा-संस्कृति मन्त्री, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा स्मृति चिह्ननतथा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

 

 

Previous articleCM Placarded Vivekanand Medical Research Trust (VMRT)
Next articleA Writer’s Journey Through Simla Hills – Sumit Raj

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here