शिमला: रक्त दान महा दान, इस बात को सत्यापित करते हुए जून 8 को शिमला के रिज मैदान पर The Mall Businessmen Association, Shimla द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 18 वर्ष पूरे कर चुके बहुत युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
शिविर का शुभारंभ जिला शिमला के अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा ने किया। स्थानीय नागरिको के साथ साथ शिमला घूमने आए पर्यटकों ने भी रक्तदान किया। नगर निगम में पार्षद गीतांजलि भागड़ा और उनके पुत्र ने भी शिविर में रक्त दान किया।
सुबह 11.00 बजे से 4.00 बजे तक 65 Unit रक्त इकठ्ठा हुआ, जो कि ब्लड बैंक IGMC ले जाया गया। रक्त दान के लिए लोगों में इतना उत्साह था कि कई लोगों को संसाधनों की कमी कि वजह से मौका ही नहीं मिला।
सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा IGMC SOTTO संस्था द्वारा अंग दान के लिए प्रेरित करने हेतु लगाया गया शिविर, जिसमें लोगों को अंग दान के लिए प्रेरित किया गया। एसोसिएशन द्वारा रक्त दाताओं को जो प्रमाण पत्र (अतिरिक्त) दिऐ गये वे बाइओडिग्रेड्डबल (biodegradable) सामग्री से बनाए गए थे, जिसमें तुलसी के बीज भी थे।