कीकली रिपोर्टर, 14 नवंबर, 2018, शिमला
बाल दिवस के अवसर पर स्वर्ण पब्लिक स्कूल में अलग ही उत्साह उभर कर सामने आया। बाल दिवस के मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य सीमा मेहता द्वारा स्कूली प्रतियोगिताओं में अग्रणी रहे छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट व पुरस्कार देकर नवाजा गया। अपनी मेहनत को सम्मान मिलता देख बच्चों के चेहरों पर खुशी और सुकून का एहसास तमाम विद्यार्थी वर्ग में एक अलग उत्साह भर गया।
कक्षा प्रथम से अर्थ-डे, कविताएं, ई वी एस प्रेजेंटेशन, इंग्लिश एक्सटेंपर व सुलेख के लिए हिरेन, काशवी, हर्षित चौहान, सक्षम, कनिष्का, आरध्या, युवराज, वैष्णवी, शिवम, महक, श्रीष्टि को विजयी घोषित किया गया। कक्षा दूसरी से एकता, मयंक, एल्विन जॉय, गुंजन, प्रियंका जबकि दूसरी बी से लक्षित, वंशिका, जागृति, भावेश को नवाजा गया। तीसरी कक्षा से सारिका को कविता व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए सम्मानित किया गया जबकि भूमिका को ईवीएस प्रेजेंटेशन तो वहीं नमन, स्तुति, शुभांशु, साक्षी आगे रहे। चौथी व पाँचवीं कक्षा से आयुषी, दक्षदेव, कार्तिक शर्मा, वांशुल, सोनाक्षी, हर्जिन्दर ने राखी मेकिंग में प्रथम स्थान हासिल किया।
छठी व सातवीं कक्षा से अभि राणा, पृशला, हर्षिता, एंजल, सुजाता, नितिन, रीतिका को पुरस्कृत किया गया। आठवीं, नवीं व दसवीं कक्षा से काव्यांजली, पुर्णिमा, हर्ष, अनीश, आर्यन, हरप्रीत, रुचिका, दीक्षा, सुरेन्द्र, स्तुति, सिमरन, नेहा, विशु को सम्मानित किया गया ।
इस दौरान स्कूल प्रबंधन द्वारा अपने विद्यार्थियों के स्वांस्थ्य जांच हेतु मेडिकल चेक-अप कैंप का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्राथमिक हेल्थ सेंटर फागली डॉ सविता सेन ने बच्चों का रूटीन चेक-अप किया जबकि दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से डॉ जवाहर शर्मा ने बच्चों की नेत्र सफाई को लेकर जरूरी टिप्स देते हुए बच्चों की आँखों की जांच की इस चेक-अप के दौरान कुछ बच्चों में विजुयल इफैक्ट भी सामने आए।
इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्य सीमा मेहता ने कीकली से बात करते हुए कहा कि भारतीय भविष्य के निर्माण में स्कूल एहम भूमिका अदा करते हुए बच्चों में सच्ची व सार्थक शिक्षा व्यवहार में उतार कर अपने देश के स्वस्थ व बुद्धिमान नागरिक का आधार तयार करते हैं।
बाल दिवस के विशेष अवसर पर सभी विद्यार्थियों व अध्यापक वर्ग ने एक-साथ भोजन का आनंद उठाया। इस दौरान प्रधानाचार्य सीमा मेहता ने बच्चों को सफल जीवन व अच्छे विद्यार्थी होने के मार्ग कि सीख देते हुए सभी बच्चों को बाल दिवस का बधाई संदेश दिया।