युवक मण्डल क्यार कोटी के सदस्यों ने क्यार कोटी में शिव मंदिर व ठाकुर द्वारे के आस पास सफाई अभियान चलाया। यह जानकारी युवकमण्डल के अध्यक्ष देवेश शर्मा ने दी । उन्होंने कहा कि युवक मण्डल समय समय पर सफाई अभियान व अन्य सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेता है इस वर्षा ऋतु में युवक मण्डल ने उमंग फाउंडेशन के सदस्यों के साथ 300 वृक्ष क्यार कोटी संपर्क मार्ग पर भी लगाए थे । युवक मण्डल के सदस्यों में काफ़ी उत्साह क्षेत्र की साफ सफाई को लेकर भी है ।
सफाई अभियान में मधुर शर्मा, तोशित शर्मा, उमेश शर्मा, सौरभ शर्मा,ताराचंद शर्मा, मोहन लाल शर्मा,माधव शर्मा, सुन्दर लाल, देवेंद्र शर्मा, भानु शर्मा, कार्तिक व विनोद योगाचार्य ने भाग लिया और क्षेत्र में सफाई सम्बन्धी लोगों को जागरूक किया ।