शहीद वेद प्रकाश राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बायचड़ी में शिक्षा विभाग द्वारा लागू की गई क्लस्टर प्रणाली के अंतर्गत वर्ष 2025 का प्रथम संयुक्त वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजेंद्र बंसल ने की, जबकि ब्लॉक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान निर्मला ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में पूर्व राज्य समन्वयक एनएसएस व पूर्व प्रधानाचार्य दिलीप ठाकुर, राकेश कुमार (सुपरिंटेंडेंट निदेशालय), जगदीश कुमार (प्रधान, ग्राम पंचायत बायचड़ी), पूर्ण चंद (उपप्रधान) तथा ताराचंद (पूर्व ETO) विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ समारोह की शुरुआत हुई। प्रधानाचार्य डॉ. बंसल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा अनुभावनात्मक शिक्षा और गुणवत्ता-आधारित शिक्षण पर बल दिया। उन्होंने बताया कि क्लस्टर प्रणाली के प्रभाव से विद्यालय में संसाधनों का साझा उपयोग बढ़ा है और इस वर्ष नामांकन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
कार्यक्रम में छात्रों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया, जिनमें विशेष रूप से केरल नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने नशा-मुक्ति और स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया।
उपस्थित खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी माधुरी गेरा ने विद्यालय की प्रगति और प्रधानाचार्य के प्रयासों की सराहना की। विशिष्ट अतिथि ताराचंद ने विद्यालय विकास हेतु ₹5100, अभिभावक रंजना शर्मा ने ₹2000, तथा विद्यालय प्रबंधन समिति ने ₹5500 की राशि भेंट की। मुख्य अतिथि श्रीमती निर्मला ठाकुर ने मेधावी छात्रों को मोमेंटो व पदक प्रदान किए तथा दर्शित (कक्षा 12) को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर का सम्मान दिया। उन्होंने समारोह के सफल आयोजन हेतु विद्यालय को ₹11,000 का सहयोग भी दिया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों से नशे और मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग से दूर रहने का आग्रह किया तथा अनुशासन, परिश्रम और संस्कारों को जीवन का आधार बताने की प्रेरणा दी।

