आज हिमाचल सरकार की और से दो आदेश हुए हैं। हिमाचल की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं को नि:शुल्क गेयटी सभागार उपलब्ध रहेगा और दूसरे हिमाचल के लेखकों की पुस्तकों की बिक्री हेतु गेयटी में पुस्तक विक्रय केंद्र की स्थापना की जायेगी। इन आदेशों के लिए हिमालय साहित्य संस्कृति और पर्यावरण मंच के अध्यक्ष तथा जानेमाने लेखक एस आर हरनोट ने राकेश कंवर, सचिव (भाषा एवं संस्कृति) हिमाचल प्रदेश सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने इसे साहित्य और संस्कृति के विकास एवं प्रचार प्रसार के लिए बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस मांग को वे बहुत अर्से से उठाते रहे थे जिसका संज्ञान राकेश कंवर जी ने सचिव भाषा का पदभार संभालते ही ले लिया और आदेश कर दिए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अन्य लंबित और सुझाए गए मामलों पर भी शीघ्र अमल हो जायेगा।
Notification…_20220203_145639_000116
Office Order Hindi_20220203_144122_000115