कोविड की स्थिति कुछ हद तक सामान्य होने के उपरान्त दो साल पश्चात हम सामान्य जीवन यापन की ओर बड़ने लगे हैं , पर फिर भी हमे कोविड अनुरूप व्यवहार का पूरी तरह से अनुपालन करने की अत्यन्त आवश्यकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला शिमला डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने जनसमुदाय से अपील करते हुए कहा कि वह भीड़ -भाड़ वाली जगह में बिना मास्क के न जाएँ , हाथों को बार बार अच्छी तरह से साबुन पानी से धोएँ | बुखार, खांसी, सिरदर्द, गले में खराश इत्यादि (SARI/ILI Symptoms) लक्षण आने पर खुद को आइसोलेट करे और तुरंत कोविड की जांच (आरटीपीसीआर) करवाए तथा अपना कोविड टीकाकरण नियत तिथियों मे लगवाना सुनिश्चित करे|

मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला शिमला ने कोविड टीकाकरण के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि जो बच्चे किसी कारणवश स्कूलो मे कोविड टीकाकरण की सुविधा का लाभ नही उठा सके उनके लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल मे विशेष सत्रों का आयोजन किया जा रहा है | 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए हर शनिवार को तथा 15 से 17 आयु वर्ग के बच्चों के लिए सोमवार से शुक्रवार को टीकाकरण का विशेष सत्र की सुविधा दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल मे उपलब्ध करवाई जा रही है | साथ ही कोविशील्ड (covisheild) की प्रीकोशन डोज़ (Precaution Dose ) 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तथा फ्रनटलाइन वर्कर। हैल्थकेयर वर्कर के लिए प्रत्येक कार्य दिवस पर उपलब्ध रहेगी। जनसाधारण से अपील कि जाती है कि वे इस सुविधा का फायदा उठाएं तथा कोविड टीकाकरण मे अपना सहयोग दें।

Previous articleShoolini Students on an Expedition
Next articleCM Inaugurates Electricity Section and Primary Health Center at Saroa

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here