आज दिनांक 25 मई 2023 को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमें डी ए वी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल गजेड़ी,ठियोग के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

विद्यालय की छात्रा गर्वांशी रमेश ने 686 अंक हासिल कर 98% के साथ प्रदेशभर में नवां स्थान हासिल कर विद्यालय के साथ ठियोग का नाम भी रोशन कर दिया।

विद्यालय में इस खुशी के अवसर पर गर्वांशी रमेश और इसके अभिभवकों का स्वागत किया गया तथा उन्हें बधाई दी गई। गर्वांशी के माता पिता ने स्कूल के प्रधानाचार्य तथा अन्य शिक्षकों को इस सफलता के लिए धन्यवाद् दिया।

डी ए वी सेंटेनरी स्कूल गजेड़ी ठियोग के अन्य छात्रों ने भी बोर्ड परीक्षा में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया जोकि निम्न है:

  1. शिवानी ठाकुर 96.29%
  2. श्रेयांशी शर्मा 96.29%
  3. लावण्या 95.57%
  4. आशनी चंदेल 95.43%
  5. आर्या वर्मा 95.43%
  6. ओजस्वी भरद्वाज 94.71%
  7. प्रत्यूष शर्मा 94.57%
  8. अनन्या शर्मा 93.86%
  9. दिया डोगरा 92.71%
  10. हर्षित 92.71%
  11. अक्षिता भाटिया 92%
  12. अगाथा मेहता 91.86%
  13. निहारिका 91.57%
  14. ओशीन 91.29%
  15. सूर्यवीर 91.14%
  16. साक्षी वेक्टा 91%
  17. रित्विक शर्मा 90.57%

स्कूल के प्रधानाचार्य श्री रूप लाल पाठक जी एवम अन्य शिक्षकों ने सभी परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षा परिणाम की बधाई दी तथा सभी विद्यार्थियो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Hassle-Free Vehicle Registration And Penalty Waivers

Previous articleवरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बायचिड़ी में छात्रा वंशिका का अद्वितीय कमाल
Next articleSupreme Court Grants Permission For Khair Tree Felling In State Forests, Boosting Farmer’s Economy

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here