डी ए वी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल गजेड़ी ठियोग में फेयरवेल 2023 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्यारवीं और बारहवीं कक्षा तक के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य आर एल पाठक एवम् सीमा पाठक रहे।
कार्यक्रम में बतौर जज ईशान वर्मा फील्ड मैनेजर एच डी एफ सी शिलारू शाखा एवं सुश्री स्वाति ठाकुर ने शिरकत की। फेयरवेल कार्यक्रम में मिस्टर डीएवी उज्वल भारद्वाज एवं मिस डीएवी सारा भरद्वाज रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य आर. एल. पाठक जी ने सभी को बधाई दी तथा विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य की कामना की।