कीकली ब्यूरो, 24 सितम्बर, 2019, शिमला

दयानंद पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय कक्षावार वार्षिक समारोह का समापन हो गया । अंतिम दिन तीसरी व चौथी कक्षा के छात्रों ने शानदार प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया । समारोह के अंतिम दिन स्कूल प्रधानाचार्या अनुपम ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । डीएवी गान के बाद तीसरी कक्षा की तनिष्का, किस्मत व अन्य छात्र छात्राओं द्वारा विष्णु स्त्रोत से कार्यक्रम का आगाज हुआ । अद्विका, वृक्षांक, कुश आदि ने नाटक प्रस्तुति द्वारा अपनी जिम्मेदारियों को समझने का संदेश देते नाटक का बेहतर मंचन किया । इसके साथ ही पर्यावरण सरंक्षण द्वारा पार्थ वर्मा, विनायक आदि छात्रों द्वारा पर्यावरण की देख रेख करने को लेकर सचेत करती शानदार प्रस्तुति ने अभिभावकगणों का मन मोह लिया । समूहगान में छेरिंग,व अथर्व इसी तरह राष्ट्रगान में सान्या, जश्नप्रीत आदि छात्रों ने अपनी मधुर ध्वनि से सबको भाव विभोर कर डाला ।

इसी तरह चौथी कक्षा की अक्षरा, अमृत, सुहानी आदि छात्राओं ने नृत्य द्वारा वंदना प्रस्तुति दी । मोक्ष, अक्षज, समृद्धि ने ‘छूना है हमें आसमां’ गीत से छात्रों ने मेहनत द्वारा बुलंदियों पर पहुँचने का संदेश दिया ।

सोनल ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया । अनुभूति महक कुलप्रीत आदि विद्यार्थियों ने नाटक द्वारा छात्रों को मोबाइल के प्रयोग से होने वाले कुप्रभाव पर प्रकाश डाला । इसी तरह दैविक, हंसिका, जीवांश व अन्य द्वारा समूह गान ‘हम वो राही हैं’ गीत द्वारा हर कठिन परिस्थिति में आगे बढ्ने के लिए व हिम्मत न हारने के लिए प्रेरित किया । ध्रुवण रोहानी व रश्मि आदि ने अंग्रेजी नृत्य पेश किया ।

इस दौरान प्रधानाचार्या अनुपम ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व सभी छात्रों की बेहतर प्रस्तुति के लिए उनकी सराहना की । कनिष्ठ वर्ग की निदेशक ममता त्यागी ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद व्यक्त किया व राष्ट्रगान व ग्रैंड फ़िनाले की प्रस्तुति के साथ तीन दिवसीय समारोह का समापन हुआ ।

Previous articleStart, Run & Grow — Book Review of Currency Colony
Next articleCottonians Scale the Daunting Mt. Gurson (6250 m) – Pargiyal Mountaineering Club

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here