शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज ठियोग विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर में 1.66 करोड़ से निर्मित होने वाले रा.व.मा.पा. धर्मपुर मधाना तथा 45-45 लाख से निर्मित होने वाले प्राथमिक पाठशाला धर्मपुर मधाना और भोगड़ा के नए भवनों की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उनके साथ ठियोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलदीप राठौर था वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके उपरांत उन्होंने पाठशाला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह तथा महिला मंडलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शिरकत की। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार में बच्चों को प्राथमिक स्तर से बेहतर शिक्षा प्रदान करने के प्रयास जारी है।

उन्होंने कहा कि आज इस क्षेत्र के तीन स्कूलों के नए भवनों के निर्माण के लिए शिलान्यास किए गए हैं जिन का निर्माण कार्य आगामी पंचायत चुनाव से पहले पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ रोजगार व स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो, इस दिशा में कार्य किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 134 कॉलेज संचालित है जिसमें से पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान 105 कॉलेज बिना प्रधानाचार्य के थे जिसमें से वर्तमान सरकार द्वारा 83 कॉलेजों में प्रधानाचार्य के पद भर दिए गए है जबकि 900 रिक्त पड़े असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों में से 550 पदों को भी भरा जा चुका है।

उन्होंने कहा कि जेबीटी, पीजीटी, मैडिकल, नॉन मैडिकल टीचरों के पदों को भरने की भी प्रक्रिया जारी है जबकि स्कूल कैडर के लेक्चररों के 585 पदों को भरने की भी प्रक्रिया भी आरंभ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि ठियोग विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व इस क्षेत्र के काग्रेस से सम्बंध रखने वाले बहुत से वरिष्ठ राजनीतिज्ञों ने किया है जिसमें मैडम विद्या स्टोक्स भी शामिल है। इसलिए मधाना तथा आसपास का क्षेत्र विकास में आगे है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भारी बरसात के कारण जिला शिमला में काफी तबाही हुई है जिस कारण जान व माल का काफी नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि जिला शिमला के प्रभावितों को राहत राशि उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में ठियोग में शीघ्र ही कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें संशोधित राहत मैनुअल के अनुसार प्रभावितों को राशि वितरित की जाएगी। उन्होंने स्कूल प्रबंधन तथा स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा रखी गई सभी मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने जोड़ेश्वर महाराज मन्दिर के लंगर हॉल निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, धर्मपुर स्कूल के लिए वाद्य यंत्रों को खरीदने के लिए एक लाख रूपए तथा स्कूली बच्चियों की सांस्कृतिक वेशभूषा खरीदने के लिए 50 हजार रूपए की राशि देने की घोषणा भी की । उन्होंने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान पिछले शैक्षणिक सत्र मे शिक्षा तथा खेलकूद गतिविधियों में अवल रहे मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया।

ठियोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलदीप राठौर ने शिक्षा मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान मधाना क्षेत्र के लोगों ने उन्हें भरपूर सहयोग दिया है जिसके लिए उन्होंने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस क्षेत्र का विकास कांग्रेस की देन है और आने वाले समय में इस क्षेत्र की सभी पंचायतों का चरणबद्घ तरीके से दौरा किया जाएगा और संबंधित अधिकारियों के सहयोग से मौके पर ही पंचायत क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निवारण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डिब्बा से कलजू तथा रहीघाट से क्याटू संपर्क सड़क विधायक प्राथमिकता में डाली गई थी जिसकी 2 करोड़ 45 लाख रुपए की स्वीकृति आ चुकी है और शीघ्र ही निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 3 करोड़ 7 लाख रुपए की राशि गड़ला से कलजू उठाऊ पेयजल योजना पर खर्च की जाएगी जिसकी डीपीआर स्वीकृति हेतु भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि नाल से बाया भोगड़ा संपर्क सड़क का निर्माण किया जाएगा जबकि कोपन सड़क के कार्य में भी तेजी लाई जाएगी। उन्होंने पढ़ाईमें अव्वल रही स्कूल की बच्चियों भुवनेश्वरी व सिमरन को 5 – 5 हजार देने तथा स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 5 हजार रूपए की राशि देने की घोषणा की। वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची ने कहा कि ठियोग विधानसभा क्षेत्र का विकास कांग्रेस सरकार की देन ह।

उन्होंने कहा कि क्यारटू, मधाना, मझराना तथा केल्वी पंचायत क्षेत्र के लिए वन विकास निगम की ओर से एक सामूहिक प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा जिसमें ग्रामीणों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इससे पहले स्कूल प्रधानाचार्य अमीचंद किमटा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल की समस्याओं से संबंधित विस्तृत जानकारी दी । इस अवसर पर उप निदेशक शिक्षा खेम राज भंडारी, मधाना क्षेत्र के राणा योगेंद्र चंद्र, जिला परिषद सदस्य राजेश कंवर, ब्लॉक काग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र कंवर, पंचायत समिति सदस्य कुलदीप शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत धर्मपुर बनिता वर्मा, खड़ा कुपरी स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा, कैमू स्कूल के प्रधानाचार्य बृजलाल, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, महिला कांग्रेस सचिव श्यामा कैंथला, कालिभोग ग्राम संगठन महिला मंडल प्रधान स्नेहलता, ग्राम संगठन महिला मंडल पाली प्रधान प्रभा वर्मा, ईश्वरीय महिला मंडल धरमपुर प्रधान रीता देवी, आसपास की पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि सहित स्कूली बच्चे व बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे ।

Himachali Dham Takes Center Stage At Dilli Haat Food Stalls

Previous articleHimachali Dham Takes Center Stage At Dilli Haat Food Stalls
Next articleA Look at Selected Regional Musical Instruments & the Need to Revive Them — Dr. Alokparna Das

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here