सनरॉक प्ले स्कूल ने अपनी परंपरागत में हर साल मनाए गए अर्थ डे (Earth Day) के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में प्ले स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे, प्रधानाचार्या शैलजा अमरेईक व स्टाफ के सदस्य ने देवदार, बोटल ब्रश, और अन्य प्रजातियों के वृक्षों का पौधारोपण किया।

प्रधानाचार्या शैलजा अमरेईक ने बच्चों को इस दिवस के महत्त्व पर जागरूक किया और उन्हें इस दिन का महत्व समझाया। उन्होंने बताया कि हर साल 22 अप्रैल को अर्थ डे (Earth Day) मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या, शैलजा अमरेईक ने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए सनरॉक प्ले स्कूल का प्रयास सराहा और बताया कि स्कूल क्षेत्र के बच्चों को सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है।

प्रिंसिपल शैलजा अमरेईक ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे ही कार्यक्रम होते रहेंगे और स्कूल द्वारा अधिक से अधिक ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शामिल बच्चे ने खूब मस्ती की और आनंद उठाया। इस संबंध में प्रधानाचार्या ने यह भी जानकारी दी कि सनरॉक प्ले स्कूल में प्री-नर्सरी, नर्सरी, और के०जी० कक्षाओं के लिए 2024-25 के सत्र के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध है।

Earth Day – सनरॉक प्ले स्कूल ने अर्थ डे पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया

Previous articleDiarrhoea Outbreak In Parwanoo And Solan: Governor Stresses Preventive Measures
Next articleWorld Table Tennis Day: Himachal Pradesh Table Tennis Association Hosts Spectacular Event

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here