कुलदीप वर्मा, कीकली रिपोर्टर, 24 अक्टूबर, 2019, शिमला
शिमला स्थित ई.सी.आई. शैलेडे स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल चर्च फादर रेव डेविड रोजर्स ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की । सर्वप्रथम मुख्यातिथि व स्कूल प्रधानाचार्या आशिमा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ ईश्वर प्रेयर कर सरस्वती वंदना के साथ समारोह का शुभारंभ किया गया । इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्या आशिमा शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व सभागार में उपस्थित अभिभावकों को स्कूली गतिविधियों से अवगत करवाया ।
समारोह के दौरान विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गईं । जिनमें मुख्यत: प्री नर्सरी व नर्सरी डांस, हिन्दी स्किट, धीमे धीमे नृत्य, भांगड़ा, लॉन्ग इलाची नृत्य प्रस्तुत किए गए तो वहीं बच्चों द्वारा बुजुर्ग माता पिता को बेसहारा छोड़ने की बनती जा रही कुरीति पर नाटक मंचन द्वारा गहरा कटाक्ष किया गया जिसे सभी अभिभावकों द्वारा सराहा गया । समारोह के अंत में मुख्यातिथि व स्कूल प्रधानाचार्या द्वारा विभिन्न श्रेणियों में बेहतर करने वाले वर्ष के मेधावी विद्यार्थियों को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया ।
आईसीएसई टॉपर ऑफ द ईयर ट्रॉफी प्राची के नाम रही जबकि संभव और सार्थक चौहान बेस्ट आल राउंडर ऑफ द ईयर रहे। इसी तरह यशस्वी व एकजोत सिंह बेस्ट इन एकेडेमिक्स जबकि डायमंड हाउस को लीडिंग हाउस ऑफ द ईयर करार दिया गया । इसके साथ ही सभी कक्षाओं के विभिन्न वर्गों के अव्वल छात्र छात्राओं को बेहतर परफ़ोर्मेंस के लिए सम्मान से नवाजा गया ।