कीकली ब्यूरो, 24 दिसंबर, 2019
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देलगी सोलन ने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया । कार्यक्रम में प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय शिमला से उपनिदेशक रौशन जसवाल और सेवानिवृत प्राचार्य डॉ नरेंद्र शर्मा अतिथि के रूप में शामिल हुए। विद्यालय के प्राचार्य एम एन शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर रंगारंग सांकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नशे पर आधारित लघुनाटिका को बेहद सराहा गया।
इस अवसर पर शैक्षिक, खेल और अन्य विद्यालयी गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। धारणा को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का समान दिया गया। जागृति, पूजा और अमन को खेल में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधत्व के लिए समानित किया गया।
समारोह के अतिथियों रौशन जसवाल और डॉ नरेंद्र शर्मा ने विद्यार्थियों से अध्य्यन पर केंद्रित रहने, बुरी आदतों से दूर रहने और अपनी सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति, ग्राम पंचायत सदस्य, सेवानिवृत अध्यापक, सेवानिवृत सैनिक और अभिवाक विशेष रूप से उपस्थित थे।