कीकली रिपोर्टर, 6 अप्रैल, 2019, सोलन
रोटरी क्लब सोलन ने शुक्रवार रात डिस्ट्रिक गवर्नर विजिट कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डिस्ट्रिक गवर्नर प्रवीण गोयल मुख्य अतिथि के रूप मे, अस्सिटेंट गवर्नर जोन 1 पंकज डडवाल ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर दीप प्रज्वलित करके किया। रोटरी क्लब के प्रधान निर्मल भान ने सभी अथितियो का स्वगात किया ।
रोटरी क्लब के सचिव अनिल चौहान ने अपनी वार्षिक रिपार्ट मे 2018-19 में किये कार्यो का लेखा जोखा दिया जिसमे पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर, जरूरतमंद लोगो को कंबल वितरित, तारा, पौधरोपण आदि मुख्या रूप से कार्य किये ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रोटरी के डिस्ट्रिक गवर्नर प्रवीण गोयल ने रोटरी सोलन क्लब द्वारा समाज के हर वर्ग के लिए किए गए कार्यों की प्रशंशा की और कहा कि पोलियो की जंग रोटरी इंटरनेशनल ने जीत ली है, लेकिन अभी सतर्कता बरतनी बहुत जरूरी है । इसके अलावा उन्होंने समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगो के लिए दिए गए वोकेशनल अवार्ड की भी सराहना की।
डिस्ट्रिक गवर्नर प्रवीण गोयल ने नए सदस्यों को पिन प्रदान करते हुए कहा कि हम सभी मिलकर समाजोत्थान सेवा कार्यों में तन, मन, धन से जुड़े रहेंगे और अपने जोन, रीजन प्रांत का इंटरनेशनल लेवल पर नाम रोशन करेंगे। इसी कड़ी में दो इंटरैक्ट क्लब गठन किया गया इसमें गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल सोलन के तेजस्वी नेगी को प्रधान व् आशीष नेगी को सचिव बनाया गया। दूसरे इंटरैक्ट क्लब का गठन गुड शेफर्ड स्कूल सोलन में किया गया इसमें के मोहित शर्मा प्रधान व् आशीष रावत को सचिव बनाया गया ।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक गवर्नर प्रवीण गोयल ने लव में इंडिया टीवी शो में 20 वे नंबर पर रही बाल कलाकार अनुषा जोशी, उत्तरी भारत की पहली हिमाचल पथ परिवन निगम की चालक सीमा ठाकुर, इंटरनेशनल मैराथॉन रनर कल्पना परमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ ललित महाजन, वैदिक तालों पर काम करने वाले सोलन के मशहूर लोक गायक जिया लाल ठाकुर को समाज में उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए रोटरी वोकेशनल अवार्ड से नवाजा गया। ये पांचो प्रतिभावान सोलन जिला से सम्बन्ध रखते हैं।
इस अवसर पर प्रेजिडेंट इलेक्ट मनीष तोमर, मनोज कोहली, डॉ राकेश प्राभाकर, भानु शर्मा, अरुण त्रेहन, सूरज गुप्ता, विनोद गुप्ता उपेन्दर खोसला, रोमेश रोमेश अग्रवाल, लेख राज कौशिक, कार्तिक सूद, रेनू कोर्रिन, रशिम धर सूद, संगीता त्रेहन आदि मौजूद रहे ।