कीक्ली रिपोर्टर, 20 मई, 2018, शिमला
दो दिवसीय प्रतियोगिता में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा ।
पॉइंट रैंक सिस्टम से हर वर्ष जिला एवम् राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ के लिए होंगीं टीमें तैयार ।
एडवोकेट जेनरल अशोक शर्मा ने सभी विजयी प्रतिभागियों को इनाम वितरित किये और उभरते होनहार प्रतिभागियों के बेहतर भविष्य की कामना की I
राजधानी के इंदिरा गांधी खेल परिसर में जिला शिमला टेबल टेनिस एसोसिएशन के प्रयासों से दो दिवसीय फर्स्ट शिमला रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आज समापन हो गया । शिमला में पहली बार एक नए उद्देश्य के फलस्वरूप आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में राजधानी के प्रतिष्ठित स्कूलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लेते हुए टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता को एक नया आयाम दिया। प्वाइंट और रैंक सिस्टम पर आयोजित की गयी इस पहली चैंपियनशिप में राजधानी के डी ऐ वी न्यू शिमला, सैंटएडवर्ड, लोरेटो कान्वेंट पब्लिक स्कूल, स्ट्रोक मेमोरियल, आर के एम् वी, ऑकलैंड हाउस स्कूल, दयानंद पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपने खेल का प्रदर्शन किया तो वही एस. जे .वी .एन्न. एल, ऐ.जी और यू. आई. आई. टी सहित एच.पी .यूनिवर्सिटी की बड़ी खेल हस्तियों ने भी चैंपियनशिप में प्रतिभागियों के रूप में शिरकत की, और अपना खेल हुनर प्रदर्शित किया ।
पहली बार आयोजित की गयी शिमला डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस चैंपियन शिप में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर जिला और राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी ताल ठोकी। डिस्ट्रिक्ट शिमला टेबल टेनिस एसोसिएशन प्रधान हेमंत, सचिव अभय लखन पाल और ट्रेझर अंकुर बहल ने चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों के मिले साथ पर आभार व्यक्त किया। जिला शिमला टेबल टेनिस एसोसिएशन सचिव अभय लखन पाल ने कीक्ली से विचार साझा करते हुए कहा की अब प्रत्येक वर्ष ये प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी,उन्होंने कहा की प्रदेश में खेल हुनर की कोई कमी नहीं है और खिलाडियों को एक रेगुलर मंच की आवश्यकता थी, ऐसे आयोजनों से प्रदेश के खेल हीरो सामने निकल कर आ सकेंगे और न केवल खुद का बल्कि प्रदेश का भी नाम रोशन करेंगे ।