शिमला पुस्तक मेला 2022 का दूसरा दिन भी पुस्तक प्रेमियों और आगंतुकों से खचाखच भरा रहा। मेले में 63 स्टालों पर हजारों किताबें प्रदर्शित की गई हैं, उनमें अपनी पसंद की किताबें खरीदने के लिए लगातार लोगों की कतार लगी हुई है। भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी में प्रदर्शित पुस्तकों में अपनी पसंद के विषयों में उपलब्ध पुस्तकों को लेने के लिए शिमला में लोग अति उत्साहित हैं। यह पुस्तक मेला गेयटी थिएटर और पदम देव परिसर में 3 जुलाई 2022 तक चलेगा।
आज मोनल पब्लिक स्कूल के कई बच्चे बड़ी संख्या में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव थीम पर आधारित ‘पोस्टर मेकिंग’ सत्र में भाग लेने के लिए आए । श्री उदय शंकर, प्रसिद्ध चित्रकार ने बच्चों को पोस्टर बनाने की तकनीक बतायी। छात्रों ने कहानी लेखन कार्यशाला में भी भाग लिया जहां उन्होंने एक अच्छी कहानी लिखने की तकनीक सीखी, और फिर प्रत्येक छात्र ने एक कहानी लिखी और उस पर चर्चा भी की गयी। दोनों आयोजनों के अंत में बच्चों को नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया की ओर से उपहार स्वरूप पुस्तकें भेंट की गईं।
कल भी बच्चों ने ‘ओपन माइक प्रतियोगिता’ में भाग लिया था जहाँ उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव विषय पर कविताएँ सुनाईं और गीत गाए। उन सभी को भी उपहार के रूप में पुस्तकें भेंट की गईं।
आज हिमाचल प्रदेश के समृद्ध लोक और पारंपरिक संगीत और नृत्यों को प्रदर्शित करने वाले कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।