September 22, 2025

राज्यपाल ने किया 4 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला का शुभारम्भ

Date:

Share post:

शिमला: अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला 2024 का शुभारम्भ आज राज्यपाल हिमाचल प्रदेश शिव प्रताप शुक्ल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, विधायक हरीश जनारथा, महापौर नगर निगम शिमला सुरिंदर चौहान, उपमहापौर उमा कौशल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

उपायुक्त एवं अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला आयोजन समिति अनुपम कश्यप ने मुख्यतिथि तथा अन्य अथितिगणों को सम्मानित किया। आज के मुख्य आकर्षण नाटी किंग कुलदीप शर्मा रहे, जिन्होंने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया।

ग्रीष्मोत्सव में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला (एनजेडसीसी) के कलाकार बहरूपिया, कच्ची घोड़ी, वायोस्कोप व कठपुतली के रूप में लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। 

शिमला अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव में आज ठोडा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालूगंज, मारिया मोंटेसरी हाई स्कूल, राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर, आईवीवाए इंटरनेशनल स्कूल शिमला तथा ऑकलैंड हाउस बालक स्कूल के छात्रों ने अपनी सुन्दर प्रस्तुति दी। 

ग्रीष्मोत्सव में ऑडिशन में चयनित कलाकारों द्वारा भी नृत्य, गायन, भांगड़ा आदि गतिविधियां प्रस्तुत की गई। उत्सव में अनुमोदित कलाकार गौरव पठानिया, मनसा पंडित, ओम प्रकाश गर्ग, शांति हेटा, एनजेडसीसी पटियाला, उत्तर प्रदेश (बरसाना की होली, मयूर नृत्य), जय प्रकाश शर्मा, कुलदीप धीमान तथा रमेश कटोच ने भी अपनी प्रस्तुति दी। उत्सव में पहाड़ी गायक रामेश्वर शर्मा, कविता किमटा, अरूण जस्टा तथा गीता भारद्वाज ने अपनी मधुर आवाज़ से लोगों का खूब मनोरंजन किया और लोगों ने बहुत आनंद उठाया।

विधानसभा अध्यक्ष होंगे दूसरी सांस्कृतिक संध्या के मुख्यतिथि 

अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला 2024 की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधानसभा कुलदीप सिंह पठानिया मुख्यतिथि होंगे। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में अनुज शर्मा, हनी नेगी सहित बॉलीवुड पार्श्व गायक साज़ भट्ट अपनी प्रस्तुति देंगे। 

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

शिमला में गांधी व शास्त्री जयंती पर विशेष आयोजन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में 2 अक्तूबर 2025 को...

मुख्यमंत्री पर बयानबाजी दुर्भाग्यपूर्ण: चौहान

मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान ने आज शिमला में जारी एक प्रेस वक्तव्य में विपक्ष द्वारा...

Heritage Development Transforms Pilgrimage in HP

The Himachal Pradesh Government, under the visionary leadership of CM Sukhu, is redefining the pilgrim and cultural experience...

Massive Recruitment Drive in HPSEBL Announced

In a major employment and infrastructure boost, the Himachal Pradesh Government, under the leadership of CM Sukhu, has...