कीकली रिपोर्टर, 21 दिसंबर, 2018, शिमला
छात्र वर्ग में सुनील जबकि, छात्रा वर्ग में आकृति व नेहा सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी पुरस्कार से सम्मानित
शिमला के कोटखाई स्थित क्यारी पंचायत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान क्यारी बनोग पंचायत बी. डी. सी सदस्य प्रभुदयाल ने समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करते हुए छात्रों की हौंसला अफजाई की व मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। इससे पूर्व स्कूली छात्रों द्वारा मुख्यातिथि व अन्य महानुभावों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्या यादव ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व सभी अतिथियों का समारोह में पधारने पर आभार व्यक्त किया।
विद्यालय के वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह में सत्र 2017-18 में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्रों को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इनमें छठी कक्षा की छात्रा खुशी गुप्ता जबकि सातवीं से रूपा, कृष व मंगल आठवीं से मुस्कान, अजय व काजल कक्षा नवीं से महक, अमन व मनीषा दसवीं कक्षा से दीपना, सौरभ व हर्षित ग्यारहवीं से रवीना, अभिषेक व दीपा कक्षा बारहवीं से तान्या, पूजा व तमन्ना को सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार खेल विभाग से उत्कृस्ट प्रदर्शन के लिए आकृति, तान्या, तमन्ना, नेहा, पूजा, मानसी, अभय, अर्जुन, सुनील व राहुल चंद्र को सम्मानित किया गया। छात्र वर्ग में सुनील जबकि छात्रा वर्ग में आकृति व नेहा को सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के पुरस्कार से नवाजा गया।
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शक वर्ग का मनोरंजन किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि बी. डी. सी सदस्य प्रभुदयाल ने विद्यालय के लिए 30,000 की राशि प्रदान किए जाने की घोषणा की।