Prachi Malhotra, Class 10+, Happy Child Model School, New Delhi
हरे पेड़ जो एक तुम काटे हत्या करके जुल्म ही बांटे।
लाखो पेड़ रोज हैं कटते सौंदर्य वन का ऐसे घटते।।
पर्यावरण को आप बचाओ हर कोई एक पेड़ लगाओ।
जल पवन वन उपवन सोना मंहगा कितना इसको खोना।।
आओ अब इतिहास को देखें उस सुंदर मधुमास को देखें ।
हम अब काहे भटक गये हैं करना क्या प्रयास को देखें।।
मौशम का बदला मिजाज है टूटता हिमगिरि का ताज है ।
धू – धू कर सूरज है जलता जल स्तर हुआ मोहताज।।