पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार जनता की परेशानियों से पूरी तरह बेपरवाह हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रचारतंत्र और मित्रमंडली के झूठ के सहारे शासन चलाया जा रहा है, जबकि गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोग इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हिम केयर जैसी जनकल्याणकारी योजना, जिसे पूर्व सरकार ने ईमानदारी और संवेदना के साथ शुरू किया था, वर्तमान सरकार ने पूरी तरह निष्क्रिय बना दिया है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग इलाज के लिए कर्ज लेने या उपचार छोड़ने को मजबूर हैं। ठाकुर ने कहा, “जो लोग अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं, उन्हें सरकार की लापरवाही से एक और लड़ाई लड़नी पड़ रही है। सुक्खू सरकार को अपनी असंवेदनशीलता पर विचार करना चाहिए।”
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अपनी हर नाकामी को झूठे प्रचार और मनगढ़ंत बयानों से ढकने की कोशिश करते हैं। “सुख की सरकार के नाम पर जनता को दुःख दिया जा रहा है,” उन्होंने कहा।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने विभिन्न बहानों से अब तक डेढ़ हजार से अधिक स्कूल बंद कर दिए हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चौपाल विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि एक स्कूल में 116 बच्चे ठंड के मौसम में तिरपाल के नीचे पढ़ने को विवश हैं, क्योंकि स्कूल की दीवार बारिश में ढह गई थी और अब तक उसकी मरम्मत नहीं करवाई गई।
उन्होंने बताया कि इनमें 28 बच्चे प्री-नर्सरी के हैं, और स्कूल में शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। अभिभावक अब धरने की चेतावनी दे रहे हैं। ठाकुर ने कहा कि यह स्थिति सरकार के “विश्व स्तरीय शिक्षा” के दावों की पोल खोलती है। उन्होंने कहा, “सरकार विज्ञापन में दावे कर सकती है, लेकिन सच्चाई यह है कि बच्चे सुरक्षित छत तक से वंचित हैं।”
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार का प्रचार तंत्र कुछ समय के लिए जनता को भ्रमित कर सकता है, लेकिन वास्तविकता नहीं बदल सकती। प्रदेश का हर वर्ग सरकार से निराश है और मुख्यमंत्री को ज़मीन पर उतरकर सच्चाई देखने की ज़रूरत है।
जयराम ठाकुर शनिवार शाम हमीरपुर दौरे पर पहुंचे, जहाँ वे रविवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के भरेटा ग्राउंड में आयोजित में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ने महिलाओं के साथ किए गए वादों को पूरा नहीं किया और मातृशक्ति के साथ विश्वासघात किया है। ठाकुर ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार ने न केवल महिलाओं, बल्कि प्रदेश के हर वर्ग के साथ न्याय नहीं किया और सभी को निराश किया है।

