हिमाचल प्रदेश सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से हिम उन्नति योजना लागू की है। इस योजना के तहत जिला शिमला में 16 हिम कृषि क्लस्टर का चयन किया गया है, जिनमें कुल 1313 बीघा भूमि और 576 किसानों को लाभ मिलेगा। उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में बताया गया कि कुल 137 क्लस्टर बनाए जाएंगे, जिनमें से 16 विशेष हिम कृषि क्लस्टर शामिल हैं।
इन क्लस्टर्स के तहत किसानों को आधारभूत ढांचा मजबूत प्रदान करने, कृषि व पशुपालन में वैज्ञानिक मार्गदर्शन, प्राकृतिक खेती के प्रशिक्षण, बेहतर पौधे और उन्नत किस्मों की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए बजट प्रावधान भी किया गया है और योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए विस्तृत रणनीति बनाई गई है।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा अप्रैल 2023 के बजट में घोषित यह योजना प्रदेश में 2600 क्लस्टर्स के गठन के माध्यम से कृषि और संबद्ध क्षेत्रों को मजबूती देने के साथ लगभग 50,000 किसानों को प्राकृतिक खेती के नए अवसर उपलब्ध कराएगी। इस योजना के लिए कुल 25 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।