कीकली रिपोर्टर, 12 अप्रैल, 2019, शिमला
रंगमंच कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार किये व्यक्त
हिमालयन पैरामाउंट पब्लिक स्कूल मल्याना में हिमाचल दिवस मनाया गया, जिसमें विद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । रंग मंच कार्य क्रमों के साथ साथ बच्चों ने हिमाचल प्रदेश, बैसाखी, और जलियांवाला बाग हत्याकांड के सौ वर्ष, विषय पर अपने विचार रखे। संयम पंवर, अर्शिल चौहान, अक्षिता और मंयक पराशर ने अलग अलग विषय पर अपने विचार रखे और चिराग ठाकुर ने मेरा हिमाचल, प्यारा हिमाचल कविता पढ़ी।
इस अवसर पर अध्यापिका उमा देवी ने छात्रों को हिमाचल प्रदेश के इतिहास और हिमाचल निर्माता डा.यशवंत सिंह परमार के बारे में बताया।
??