हिमाचल दिवस 2025: शिमला रिज मैदान पर भव्य समारोह का आयोजन

0
400

हिमाचल दिवस का जिला स्तरीय समारोह 15 अप्रैल 2025 को ऐतिहासिक रिज मैदान पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने समारोह की तैयारियां को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

 उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में आकर्षक परेड का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शिमला पुलिस, यातायात पुलिस, होमगार्ड, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड, एसडीआरएफ, भारतीय पुलिस रिज़र्व वाहिनी के अतिरिक्त आपदा मित्र भी शामिल रहेंगे, जिनका पूर्वाभ्यास 11 अप्रैल, 2025 से आरम्भ होगा।

इसी प्रकार समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं अपनी रंगारंग प्रस्तुति दंेगे। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि समारोह के सभी निमंत्रण पत्र समय रहते भिजवा दिए जाए। अनुपम कश्यप ने समारोह स्थल पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने, सभी के बैठने की उचित व्यवस्था करने तथा बेहतर सजावट सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करते हुए सभी तैयारियां तय समय सीमा तक पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।
बैठक का संचालन सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा ने किया। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, उपमण्डल दण्डाधिकारी (शिमला ग्रामीण) कविता ठाकुर, उपमण्डल दण्डाधिकारी (शिमला शहरी) भानु गुप्ता, जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।



Daily News Bulletin

Previous articleMinistry of Culture’s Vision for Viksit Bharat 2047
Next articleराम नवमी: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का शुभ जन्मोत्सव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here