देशभर के प्रतिभागियों के बीच कड़े मुकाबले और सांस्कृतिक वैभव से सजे मिस्टर इंडिया हेरिटेज 2025 के ग्रैंड फिनाले में हिमाचल प्रदेश के ईशान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का ताज अपने नाम किया। यह भव्य आयोजन गोवा के मोरजिम स्थित एश्वेम बीच इन, हिबिस होटल एंड रिज़ॉर्ट में संपन्न हुआ।
ईशान ने अपने आत्मविश्वास, सांस्कृतिक जुड़ाव और मंच पर प्रभावशाली व्यक्तित्व के दम पर निर्णायकों को प्रभावित किया। इस प्रतियोगिता में रंजीथ (कर्नाटक) को प्रथम रनर-अप और पूरन (सिक्किम) को द्वितीय रनर-अप घोषित किया गया।
यह आयोजन टैलेंटिका मॉडलिंग एजेंसी और त्रिशारा वेंचर्स एलएलपी के संयुक्त तत्वावधान में हुआ, जिसमें प्रतिभा, परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम देखने को मिला। साथ ही, देशभर से आए स्टेट एंबेसडर्स को भी सम्मानित किया गया, जिससे भारत की सांस्कृतिक विविधता को मंच मिला।
फिनाले का सीधा प्रसारण वर्ल्ड पेजेंट न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर किया गया, जिसे दर्शकों से उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया मिली।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लैक्मे एकेडमी, एमएक्स प्लेयर, टोसेट स्टाइलिया मैगज़ीन, टायकून ग्लोबल, पज्जेस्को मीडिया, कोवेरा, हिबिस होटल्स एंड रिज़ॉर्ट्स, एश्वेम बीच इन, Vibr.in जैसे प्रमुख साझेदारों का योगदान रहा।
ईशान की यह जीत न केवल हिमाचल के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास से सपनों को साकार किया जा सकता है। वह अब उभरते युवा मॉडल्स और प्रेरणास्रोतों के लिए एक नई मिसाल बन गए हैं।