हिमाचल प्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम लिमिटेड द्वारा 11वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में ‘परिधानिका: परंपरा और आधुनिकता का संगम’ नामक फैशन शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उद्योग, संसदीय कार्य, श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
अपने संबोधन में मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश के पारंपरिक उत्पादों को देश और दुनिया के हर कोने तक पहुँचाना है। उन्होंने बताया कि हिमाचली शॉल और मफलर जैसे हथकरघा उत्पादों को अब अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार डिज़ाइन किया जाएगा, ताकि वे यूरोप और अमेरिका जैसे विदेशी बाजारों में अपनी पहचान बना सकें।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि बुनकरों और हस्तशिल्प कारीगरों को उपयुक्त डिज़ाइन और आवश्यक प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा ताकि वे आधुनिक बाज़ार की माँग के अनुसार उत्पाद तैयार कर सकें। फैशन शो के माध्यम से पारंपरिक परिधानों को आधुनिक डिज़ाइन में प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने सराहा और यह पहल विशेष रूप से युवा पीढ़ी को आकर्षित करने के लिए प्रभावी सिद्ध हो सकती है।
इस अवसर पर मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि शिमला में जल्द ही एक एक्टिंग संस्थान खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दिशा में एक कंपनी ने सरकार के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत किया है और प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। संस्थान के खुलने से प्रदेश के युवाओं को अभिनय, गायन व कला की शिक्षा प्राप्त करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) आर. डी. नजीम ने जानकारी दी कि राज्य सरकार हिमाचली उत्पादों को बाज़ार उपलब्ध करवाने के लिए देशभर में फ्री स्टॉल दे रही है और इनके प्रचार-प्रसार के लिए लगातार प्रयास कर रही है। वहीं निगम की प्रबंध निदेशक ऋचा वर्मा ने बताया कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करना है और कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं।
फैशन शो के दौरान सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई और हस्तशिल्प-हथकरघा आधारित परिधानों की शानदार प्रदर्शनी प्रस्तुत की गई। इस मौके पर पारंपरिक परिधानों के माध्यम से हिमाचली संस्कृति को जीवंत रखने में योगदान देने वाले शिल्पकारों और संस्थानों को सम्मानित भी किया गया।
सम्मानित होने वालों में संजय कुमार (संजय शॉल इंडस्ट्री), सुनीता ठाकुर (मैसर्ज सुहानी), कौशल्या देवी (कौशल्या हैंडलूम), इंदिरा (संधू वूलन शॉल), अजय शर्मा (द हिमाचल ट्रेडिशन), जगदीश कुमार (पराशर हैंडलूम), नितिन राणा (संस्कृति) और टेक चंद (हैंडलूम लाइव डेमो) शामिल रहे।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक हरीश जनारथा, महापौर सुरेंद्र चौहान, उप महापौर उमा कौशल, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा, नगर निगम आयुक्त भूपिंदर अत्री, एचपीएसआईडीसी निदेशक रमेश, और निगम के जनरल मैनेजर अनिल ठाकुर समेत कई अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
Strict Action Underway Against Illegal Mining: Director Industries Dr. Yunus