हिमाचल में राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद का भव्य आयोजन

0
273

नेहरू युवा केंद्र संगठन, हिमाचल प्रदेश (युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद का आयोजन गेयटी थिएटर, शिमला में किया गया।

राज्यपाल ने किया उद्घाटन

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्य निदेशक इरा प्रभात ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और आयोजन का अवलोकन प्रस्तुत किया।

प्रतिभागियों ने रखे विचार

हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 32 प्रतिभागियों ने भारतीय संविधान की 75 वर्षों की यात्रा पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

विशेष अतिथि एवं विशेषज्ञों की मौजूदगी

इस कार्यक्रम में प्रो. संजय सिंधु (एचपीयू शिमला), अारती गुप्ता (पूर्व निदेशक सूचना एवं प्रसारण), केआर भारती (सेवानिवृत्त आईएएस), डॉ. जितेंद्र (एसोसिएट प्रोफेसर, संजौली कॉलेज), डॉ. खेम चंद ठाकुर (एनएसएस अधिकारी कुल्लू) सहित कई विशेषज्ञों ने भाग लिया।

युवा शक्ति को प्रोत्साहन

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री के विकसित भारत विजन 2047 की सराहना करते हुए युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

Daily News Bulletin

Previous articleHP JOA (IT) Recruitment Cancelled – More Jobs to be Added!
Next articlePrison Health Services in Himachal Pradesh: New Training Initiative for Jail Medical Officers

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here