प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत आज सूचना एवं जन संपर्क विभाग, शिवरंजनी कला मंच के कलाकारों द्वारा ग्रात पंचायत पराला के सैंज व मौरी स्वर साधना कला मंच के कलाकारों द्वारा ढली व चमयाना , पूजा कला मंच शगीन के कलाकारों द्वारा ओखरू व हलोग हिम आधार कला मंच के कलाकारांे द्वारा चलावग व सौेल, जयदेव कूर्गण सामाजिक एंव संास्कृतिक कला मंच के कलाकारों द्वारा मण्ढोडघाट व जूणी, सूरधानी केंद्र के कलाकारों द्वारा टूटु व बडैहरी, दि विगिनर्ज के कलाकारों द्वारा घणाहट्टी व 16मील, त्रिमुर्ति रंग मंच के कलाकारों द्वारा आनंदपुर और जलेल में लोगों को नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से जागरूक किया गया।
कलाकारों ने बताया कि मानसिक रूप से बीमार हुए व्यक्तियों के पुर्नवास हेतु सरकार द्वारा 02 हाफवेहोम (एक जिला मण्डी के नागचला व दुसरा जिला सोलन के अर्की) में स्थापित किए है। वरिष्ठ नागरिको व दिव्यांगजनो हेतु चलाए जा रहे विभिन्न आश्रमों में रह रहे आवासियों को प्रमुख त्योहारों के अवसर पर प्रति उत्सव 500 रुपये प्रति आवासी भत्ता प्रदान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त संस्थानों को उत्सव मनाने के लिए 5000 रुपये व 10000 रुपये प्रति त्यौहार प्रदान किए जा रहे है। कलाकारों ने नशे के दुष्प्रभावों और इससे बचाव के बारे में भी जानकारी दी।
कलाकारों ने लोगों को हिम समाचार ऐप की भी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर आनंदपुर की प्रधान सुनीता वर्मा, पराला की वार्ड सदस्य प्रभा आजाद, ओखरू के प्रधान नितिश कुमार, हलोग के उप-प्रधान अजय पंत, ग्राम पंचायत ढली की प्रधान रमा देवी, मढोडघाट के प्रदान रोशन वर्मा, जुणी की प्रधान सीमा कंवर, घणाहट्टी के उप-प्रधान देवेन्द्र कुमार, ग्राम पंचायत 16 मील के उप-प्रधान देवराज, ग्राम पंचायत जलेल की प्रधान अंजना रोहल, मोरी के प्रधान रोशन ठाकुर व काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।