इस सत्र के आयोजन का अवसर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने देश व प्रदेश के बच्चों को दिया है। इस सत्र का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया करेंगे । इस अभियान का आग़ाज़ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला स्थित अपने निवास पर बच्चों के साथ पोस्टर जारी कर किया है ।

68 बच्चे बाल विधायक के रूप में इस बाल विधानसभा सत्र में हिस्सा लेंगे और बाल हितों से जुड़े मुद्दें विधानसभा भवन में देश के समक्ष रखेंगे। इस सत्र में भाग लेने वाले बच्चे मुख्यमंत्री, अध्यक्ष विधानसभा , उपमुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और पक्ष – विपक्ष के विधायकों की भूमिका निभायेंगे । 8 से 17 वर्ष की उम्र के बच्चे इस बाल विधानसभा सत्र में हिस्सा ले सकते हैं । भाग लेने के लिये रजिस्ट्रेशन फ़्री है।

बच्चों से किसी तरह की कोई फ़ीस नहीं ली जायेगी। रजिस्ट्रेशन के लिये इच्छुक सभी बच्चों को www.digitalbaalmela.com पर अपना रजिस्ट्रेशन फार्म पंजिकृत करना होगा। कोई समस्या आने पर इस नंबर – +91-8005915026 पर संपर्क किया जा सकता है। सरकारी, ग़ैर-सरकारी तथा स्कूल नहीं जाने वाले बच्चे भी इस बाल सत्र में भाग ले सकते हैं। 15 मई रजिस्ट्रेशन की आख़िरी तारीख़ है। बच्चों का चयन एक जूरी द्वारा किया जायेगा जिसमें विधायक, पूर्व विधायक, वरिष्ठ पत्रकार, शिक्षाविद, प्रशासनिक अधिकारी के सदस्य शामिल होंगे। पारदर्शिता हेतु जूरी के पैनल के सदस्यों का नाम गुप्त रहेगा ।

Results Of Post Codes Not Requiring Vigilance Inquiry Will Be Declared Within A Week : CM

Previous articleSt. Thomas School’s Class XII Results Leave Everyone Awestruck
Next articleSt. Thomas School’s Class X Toppers Set The Bar High With Remarkable Results

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here