Himalayan Paramount Public School

Himalayan Paramount Public Schoolकीकली रिपोर्टर, 26 अक्टूबर, 2018, शिमला

हिमालयन पैरामाउंट पब्लिक स्कूल का वार्षिक सम्मान समारोह कालीबाड़ी हाल में आयोजित किया गया। स्कूल के वार्षिक समारोह में रानी विजयज्योति सेन व रूपा शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान नन्हें छात्रों द्वारा भारत प्यारा देश हमारा की रंगमंचीय प्रस्तुति के साथ समारोह का आगाज हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में स्वर्ग से सुंदर देश हमारा, छम–छम, नन्हा मुन्ना राही हूँ, डांडिया राजस्थानी नृत्य, भांगड़ा, पहाड़ी नाटी के साथ-साथ राजेश्वरी, अक्षिता, दीक्षा, मैथली, कृति, ईशा, शगुन द्वारा मनमोहक सोलो डांस प्रस्तुत किए गए। मोहिनी और ऋषिता की नृत्य प्रस्तुति ने खूब वाह-वाही बटोरते हुए सभागार मे उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया तो वहीं छात्रों के भूतिया डांस की शानदार प्रस्तुति ने सबको दंग कर दिया।

Himalayan Paramount Public Schoolइसके साथ ही शिक्षा का महत्व और बेटी बचाओ-बेटी बचाओ नाटक भी खूब सराहे गए साथ ही ज़ीनत के गीत व किर्ति की प्रस्तुति को भी खूब सराहना मिली।

समारोह के दौरान मुख्यातिथि द्वारा गत वर्ष विद्यालय में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय श्रेणी में उतीर्ण छात्र वर्ग सहित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत किए गए छात्रों में खुशी कुमारी, काव्य ठाकुर, नितीश कुमार, चाँदनी, सुनिधि, सौरभ, सोनी, चिराग ठाकुर, राघव, आदित्य, नवीन, शकील, गौरव, पीयूष, रितिक, अक्षिता, राजेश्वरी, आरुष, हिमांशु, ज़ीनत, संयम, जावेद, ऋषभ, ईशा और शगुन प्रमुख रहे इसके साथ अन्य छात्र वर्ग को भी पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान चंद्रकांता द्वारा विशिस्ट अतिथि वर्ग में मौजूद अमर ठाकुर, कीकली न्यूज़ एम. डी. वंदना भागरा, व रोशन लाल को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।  (CLICK TO SEE ALL VIDEOS)

Previous articleInsulting Women is a Death Knell – Suresh Bhardwaj
Next articleहोनहारों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने जीता सबका दिल, मेधावी नवाजे – दयानन्द पब्लिक स्कूल वार्षिकोत्सव 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here