हम सब भारतवासी हैं,
करते हैं अपनी मातृभाषा से प्यार,
उत्तर हो या हो दक्षिण चाहे हो फिर पूर्व पश्चिम,
सारे लोग हो जाओ तैयार।
पूर्ण रूप से अपनाएं हिंदी को,
आओ हिंदी से करें हम प्यार।
बनाए हिंदी को आमजन की भाषा,
पढ़ाएं हिंदी लिखाएं हिंदी,
हर कार्यालय में बनाएं अनिवार्य हिंदी,
बने विश्व विधाता फिर अपनी प्यारी हिंदी।
आओ खुले मंच से करें अब ये ऐलान,
हिंदी का प्रयोग हो सभी जगह अनिवार्य,
हिंदी को पूर्ण रूप से मिले ये राष्ट्र सम्मान,
हिंदी मेरी जान है ,पहचान है, है मेरा अभिमान।
प्रारंभिक स्तर से करो मिश्रण,
निज भाषा में हिंदी के शब्दों का,
फिर देखो कमल हिंदी राष्ट्रभाषा का,
कैसे एकता बनी रहेगी अपने वतन में,
ना होगी किसी को कोई समस्या,
किसी की बात समझने में।
है हिंदी मेरा अभिमान,
है इससे मेरा मान सम्मान, आओ करें और अधिक प्रयास ,
करें हिंदी का प्रचार प्रसार और गुणगान,
है हिंदी मेरा अभिमान,
इसी से है हम सब का मान सम्मान।
President Launches Ayushman Bhava: A Health Revolution In Himachal Pradesh