चंडीगढ़ प्रेस क्लब द्वारा आयोजित “मीट द प्रेस” कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की तरह अब बिहार में भी कांग्रेस और इंडी अलायंस गारंटियों के नाम पर जनता को भ्रमित करने की चालें चल रहे हैं। हिमाचल में जिस प्रकार झूठे वादों से जनता को गुमराह कर जनादेश हथियाया गया था, अब वही तरीका बिहार में अपनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री, जो “झूठ बोलने में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त” हैं, बिहार जाकर अपनी पुरानी रिकॉर्ड तोड़ आए। उन्होंने हमारी सरकार की योजनाओं को अपनी उपलब्धि बताकर जनता को भ्रमित किया। जयराम ठाकुर ने व्यंग्य करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अब कांग्रेस की “गारंटियों के ब्रांड एंबेसडर” बन चुके हैं, लेकिन जनता अब इनके झूठ की पोल खोल चुकी है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सेवा और विकास के लिए मंदिरों में जाकर कसमें खाने या झूठी गारंटियां देने की नहीं, बल्कि अच्छी नीयत की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना किसी झूठी गारंटी के गृहिणी सुविधा योजना, हिम केयर, सहारा, शगुन, स्वावलंबन, बेटी है अनमोल, 125 यूनिट फ्री बिजली, और 60 वर्ष से अधिक आयु वालों को बिना आय सीमा के पेंशन जैसी योजनाएं चलाईं। कोविड महामारी के दौरान भी कर्मचारियों का वेतन नहीं काटा गया, बल्कि नई भर्तियां की गईं।
जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर पत्रकारों पर मुकदमे दर्ज कराने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “यह सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला कर रही है।” जंगली मुर्गा खाने की खबर प्रकाशित करने पर पत्रकारों पर कार्रवाई करना तानाशाही का उदाहरण है।
उन्होंने हिमाचल में बढ़ते माफिया राज, अवैध खनन और नशे के प्रसार पर भी चिंता व्यक्त की। जयराम ठाकुर ने कहा कि धारा 118 में ढील देने के नाम पर “सत्ता संरक्षित रैकेट” सक्रिय है, जो लोगों से पैसे वसूल रहा है। माफिया प्रदेश की संस्कृति और कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बन चुके हैं।
आपदा प्रबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हिमाचल में लगातार बढ़ते नुकसानों को देखते हुए सरकार को दीर्घकालिक पर्यावरण संरक्षण योजनाओं पर काम करना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने हिमाचल की त्रासदी का अध्ययन करने के लिए मल्टी सेक्टोरल टीम भेजने की सहमति दी है, जिससे भविष्य में प्रभावी योजना बनाई जा सके।
कार्यक्रम के अंत में जयराम ठाकुर ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों का धन्यवाद किया और कहा कि बीजेपी लोकतंत्र की रक्षा और जनता के हितों के लिए संघर्ष जारी रखेगी।

