दिनांक 21 जून 2024 को भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP), तारादेवी, शिमला में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राहुल रसगोत्रा, महानिदेशक (DG), भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP), ने दिल्ली मुख्यालय से शिमला पहुंचकर स्वयं अधिकारियों एवं जवानों के साथ योगाभ्यास किया। इस कार्यक्रम में राहुल रसगोत्रा के अलावा प्रेम सिंह, उप-महानिरीक्षक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, (ITBP), तारा देवी, शिमला, परमिंदर सिंह, सेनानी एवं अन्य अधिकारी, जवान तथा महिला जवान भी शामिल हुई। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हेतु आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार विभिन्न योगाभ्यास जैसे :- भ्रामरी, अनुलोम-विलोम, कपालभाति, हलासन, पवनमुक्तासन, भुजंगासन, वज्रासन, ताड़ासन, गोमुखासन, पद्मासन, आदि का अभ्यास करवाया गया।