उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने जिले के सभी खंड विकास अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में जनहित से जुड़ी विकास योजनाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए क्षेत्रीय निरीक्षण (फील्ड विजिट) नियमित रूप से किए जाएं तथा अधीनस्थ अधिकारियों के साथ समय-समय पर बैठकें कर क्षेत्रीय समस्याओं का आकलन किया जाए।
बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी विकास कार्यों की प्रगति की नियमित निगरानी करें और स्थानीय स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करें। उन्होंने ग्राम स्तर पर कार्यों में तीव्रता लाने और लोगों तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचाने पर ज़ोर दिया।
उन्होंने विशेष रूप से वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड, विवाह पंजीकरण, और विद्यालयों में नामांकन जैसे जनसेवा से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि आपदा की स्थिति में सभी अधिकारी तत्परता से फील्ड में कार्यरत रहें और प्रत्येक पंचायत की विशिष्ट आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं तैयार करें।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त दिव्यांशु सिंगल सहित सभी खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा के दौरान विकास खंडों में चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई।
वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पर भड़के अग्निहोत्री, बोले – सच से डर रही है सरकार