कीकली रिपोर्टर, 14 अगस्त, 2019, शिमला
जे॰सी॰बी. स्कूल खलिनी ने 73वां स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त से एक दिवस पूर्व बड़ी उमंग व झोश के साथ मनाया गया । इस उपलक्ष पर स्कूल प्रबन्धक निदेशिका कुशल मल्होत्रा बतौर मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रहीं ।
नर्सरी से दसवीं कक्षा तक के छात्रों ने देश भक्ति कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया । नर्सरी व के॰जी. कक्षा के नन्हें-मुन्हे छात्रों ने ‘हम नन्हें मुन्हे बच्चे हैं’ कविता प्रस्तुत की । प्रथम व द्वितीय कक्षा के बच्चों ने समूहगान, जबकि तीसरी, चौथी व पाँचवीं कक्षा के छात्रों ने देश भक्ति नृत्य व छठी सातवीं व आठवीं के बच्चों ने देश भक्ति नृत्य व नवीं और दसवीं के छात्रों ने ‘वंदे मातरम’ देश भक्ति नृत्य प्रस्तुत किए । इसके साथ स्वच्छ भारत अभियान पर एक नुकड़ नाटिका भी प्रस्तुत की गई । कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षक गण व छात्रों द्वारा नाटी का आनंद लिया गया ।
स्कूल प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने छात्रों को देश के प्रति प्रेम, एकता व सद्भावना के महत्व को समझाते हुए मिठाई बाँट कर कार्यक्रम का समापन किया ।