राघव पब्लिक स्कूल बल्देंया में छात्रों में सृजनशीलता विकसित करने के उद्देश्य से आज कबाड़ से जुगाड़(यूजफुल थिंग्स बाय वेस्ट मेटिरियल) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों की क्रिएटिविटी में सुंदर सुंदर वस्तुएं निर्मित हुई। सभी छात्र प्रसन्न और उत्साहित थे।