भीम सिंह, गांव देहरा हटवाड़, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश।
अच्छे विचार, अच्छा व्यवहार
आदमी को बनाता महान
जो दूसरों को सुख देता
उसे सब सुख देता भगवान।
दिन हो या रात
धरती हो या आकाश
हर तरफ फैला है
उसकी रहमत का प्रकाश ।
आप कुछ भी कर लें
वह सब देखता है
वह हीआत्मा है
वह ही यम देवता है।
घटक भी वह ही है
रक्षक भी वह ही है
भक्षक भी वह ही है
संरक्षक भी वह ही है ।
हम कठपुतलियां
वह नाच नचईया
हमारी जीवन नाव का
वह है खबईया ।