Kavya Varsha

लीजिये हिमाचल की पहली स्पोर्ट ड्रामा मांड्यालवी फिल्म का ट्रेलर आप सबके सामने है।कलाकारों का अभिनय देख कर मुझे तो बहुत आनंद आया । डायरेक्शन में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है निर्देशक जी। और खुद पर तो यकीन ही नहीं आ रहा की ये पहाड़ी कहानी और डायलॉग मैंने लिखें हैं ।

मिलिए काव्य वर्षा से, एक साहित्यकार, “मैं कभी स्कूल नहीं गई, क्यूंकि मेरी बाएं हाथ की एक ऊँगली ही काम करती है, बाकि शरीर काम नहीं करता । एक ऊँगली से लिखती हूँ फ़ोन में, मेरी लिखा लिखा एक कविता संग्रह भी है “नीलगगन को छूने दो” जो 2021 में निखिल पब्लिकेशन आगरा द्वारा प्रकाशित हुआ है । और मेरी हर लिखी फ़िल्म नेशनल एवं इंटरनेशनल सतर पर अवार्ड्स जीत रहीं हैं । मेरे लिखा पहला गीत “ओ जाने जान” 2021 में रिलीज़ हुआ है जोकि काफी सराहा गया है ।”

“यदि आप कुछ सिखना चाहो तो कुदरत बहुत कुछ सिखाती है, मैं कभी घर से बाहर नहीं गई, भगवान सब कुछ मुझे कमरे में बैठे ही सिखा देते हैं ।”

https://www.youtube.com/channel/UCRik-q3iyRBYbyUuPlDLUgQ

 

Previous articleमॉं… सहेज कर रखती है बड़े होते बच्चों का बचपन
Next articleप्यारी चिड़िया, न्यारी चिड़ियां / चिड़िया — Poems by Dimple Thakur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here