धर्मशाला के मैक्लोडगंज ऑटो ऑपरेटर यूनियन ने मुख्यमंत्री सुक्खू से आग्रह किया है कि क्षेत्र में ई-रिक्शा के स्थान पर पेट्रोल ऑटो चलाने की अनुमति दी जाए। यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया से मुलाकात की, जिन्होंने बुधवार शाम उन्हें मुख्यमंत्री से मिलवाया और उनकी एकमात्र मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की सिफारिश की।
केवल सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि सरकार द्वारा मैक्लोडगंज एवं आसपास के क्षेत्रों में ई-रिक्शा अनिवार्य किए गए हैं, लेकिन ये ई-रिक्शा धर्मकोट, नड्डी, अपर भागसू, हैणी, रक्कड़ जैसी खड़ी चढ़ाई वाले क्षेत्रों में पूरी दूरी तय नहीं कर पाते और बीच रास्ते में रुक जाते हैं, जिससे यात्रियों और चालकों दोनों को असुविधा हो रही है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए पूर्व की भांति पेट्रोल ऑटो को फिर से चलाने की अनुमति दी जाए। इस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को मामले की समीक्षा कर ऑटो चालकों को राहत देने के निर्देश दिए हैं।