शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि खेलों का युवाओं के सर्वांगीण विकास में विशेष योगदान होता है, वे न केवल उन्हें स्वस्थ और अनुशासित बनाते हैं, बल्कि नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से भी दूर रखते हैं। वह कोटखाई क्षेत्र के बघाल में रॉयल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित स्वर्गीय नरिंदर पुंटा मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने फाइनल में पहुंची टीमों से मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं और युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में उबादेश और क्यारवी पंचायत क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है, जहां 15 सड़कों की स्वीकृति, शिक्षा विभाग के तहत भवन निर्माण, जल शक्ति विभाग की ₹2.40 करोड़ की लागत से 18 परियोजनाएं, और ₹1.88 करोड़ की पेयजल योजना सहित कई योजनाएं प्रगति पर हैं। कोटखाई, क्यारी और बाघी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के सुदृढ़ीकरण के लिए 66 केवी लाइन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने स्थानीय युवक मंडल को ₹50,000 की सहायता देने की घोषणा भी की।
इसके साथ ही, शिक्षा मंत्री ने नावर क्षेत्र के खारला में रूद्र देवता क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया और कहा कि नावर से उनका भावनात्मक जुड़ाव है। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में क्षेत्र में ₹75 करोड़ की लागत से 10 सड़कों और ₹20 करोड़ की लागत से विभिन्न शिक्षण संस्थानों का निर्माण कार्य हो रहा है। खारला स्कूल भवन के लिए ₹4.31 करोड़ की स्वीकृति मिल चुकी है, और पीएमजीएसवाई-4 के तहत 7 सड़कों के प्रस्ताव भी भेजे गए हैं। नक्सेटली में सामुदायिक भवन के लिए अतिरिक्त राशि की घोषणा के साथ उन्होंने यहाँ भी युवक मंडल को ₹50,000 देने की घोषणा की।
इसके अतिरिक्त, रोहित ठाकुर ने बाघी स्थित रूट कंट्री स्कूल का दौरा कर वहाँ के विद्यार्थियों और शिक्षकों से मुलाकात की। उन्होंने जापान में आयोजित होने वाली ऑल जापान इंटरनेशनल फ्रेंडशिप कराटे प्रतियोगिता 2025 के लिए चयनित 20 सदस्यीय कराटे टीम (6 लड़कियाँ और 14 लड़के) को शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि यह बच्चे हिमाचल और भारत का नाम रोशन करेंगे। स्कूल के संस्थापक सुनील रोहटा, प्रधानाचार्या कृति रोहटा और टीम मैनेजर प्रताप सिंह पंवार ने शिक्षा मंत्री का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर कांग्रेस और युवा कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारी, उपमंडलाधिकारी कोटखाई, नायब तहसीलदार कलबोग, पंचायत प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।