भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए “सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता” कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीप की टीम ने आज राजकीय माध्यमिक पाठशाला चलौंठी एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संजौली में कार्यक्रम किए गए। 63- शिमला शहरी निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी परम देव शर्मा व डॉ सुरेश कुमार शास्त्री ने अध्यापक वर्ग, निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्यों, विद्यार्थियों को कार्यक्रम की आवश्यकता और महत्व के विषय में विस्तृत जानकारी दी। प्रत्येक पात्र युवा मतदाता की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र की मजबूती के लिए सुनिश्चित करना ही कार्यक्रम का ध्येय है। भारतीय निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष से अधिक के मतदाता व दिव्यांग जनों के लिए घर पर ही मतदान करने की व्यवस्था की गई है। इस विषय पर भी विद्यार्थियों के बीच जानकारी दी गई । इस कार्यक्रम में अध्यापक वर्ग व विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ बैठक की गई। जिसमें विद्यालय प्रबंधन समिति के माध्यम से संबंधित मतदान केंद्रों में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की शपथ ली गई। साथ ही संजौली में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर बूथ स्तरीय अधिकारी लक्ष्मी नेगी ने अपने विचार व्यक्त किए और अधिकाधिक मात्रा में मतदान में सहयोग करने के लिए अपील की। कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक संजौली विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका रानी, बूथ स्तरीय पर्यवेक्षक अधिकारी कल्याण जौहटा, उप-प्रधानाचार्य निशा शर्मा तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मीनल शर्मा, रमन शर्मा, सीमा शर्मा एवं ‘
मतदाता जागरूकता क्लब’ के प्रभारी अनिल मेहता उपस्थित रहे।

Previous articleIndia has Emerged as a Leading Country in the World
Next articleसुदृढ़ लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदान आवश्यक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here