August 10, 2025

मेले हमारी परंपरा, पहचान और एकता के प्रतीक हैं – राथल में शिक्षा मंत्री

Date:

Share post:

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जुब्बल उपमंडल के शुराचली क्षेत्र में आयोजित ऐतिहासिक और प्रसिद्ध जिला स्तरीय राथल मेले में भाग लिया। सदियों पुराना यह मेला न केवल देव आस्था का केंद्र है, बल्कि क्षेत्रीय एकता और सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक माना जाता है। मेले में शराचली, मांदल, ढाडी, भोलाड़ और छुपाड़ी जैसे गांवों से जुड़े चार प्रमुख देवता—बनाड़, देशमौलिया, पवासी और गुडारू—की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।

इस अवसर पर रोहित ठाकुर ने सभी देवताओं का आशीर्वाद लिया और श्रद्धालुओं को राथल मेले और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि, “मेले हमारी परंपरा, पहचान और सामाजिक एकता के प्रतीक हैं। यह ज़रूरी है कि हम इन सांस्कृतिक धरोहरों को संजोकर अगली पीढ़ियों तक पहुँचाएं।” उन्होंने युवाओं से भी आग्रह किया कि वे आधुनिकता के साथ-साथ अपनी जड़ों और सांस्कृतिक मूल्यों से भी जुड़े रहें।

शिक्षा मंत्री ने शुराचली क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सावड़ा-मांदल-झगटान सड़क का मेटलिंग और टारिंग कार्य ₹22.48 करोड़ की लागत से जारी है। वहीं, 2023 की आपदा में क्षतिग्रस्त थाना से मांदल सड़क का पुनर्निर्माण ₹25 लाख की लागत से हो रहा है।

उन्होंने आगे बताया कि ₹4.25 करोड़ की लागत से बनने वाला चामसु पुल जल्द निर्माणाधीन होगा, जिससे शुराचली और रोहड़ू दोनों क्षेत्रों के ग्रामीण लाभान्वित होंगे। ₹1.74 करोड़ की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोलाड़ का नया भवन बन रहा है, जबकि ₹1.54 करोड़ की लागत से राथल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का भवन जनता को समर्पित किया गया है।

इसके अलावा, पीएमजीएसवाई चरण-4 के अंतर्गत मांदल पंचायत में “रोहटान से चतनोल” संपर्क सड़क के लिए ₹5.64 करोड़ और भोलाड़ पंचायत में “जारला क्यारा भोंवा” सड़क के लिए ₹6.66 करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृति हेतु भेजी गई हैं।

रोहित ठाकुर ने बताया कि पिछले वर्ष जनता की मांग पर राथल मेले को जिला स्तरीय दर्जा दिया गया था और इस वर्ष इसे उसी गरिमा के साथ मनाया गया। उन्होंने केक काटकर मेले का औपचारिक शुभारंभ किया और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, स्थानीय जन प्रतिनिधि, एसडीएम जुब्बल गुरमीत नेगी, डीएसपी प्रणव चौहान, खंड विकास अधिकारी जुब्बल करण सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

पर्व की उमंग के बीच चिंता का संदेश – जयराम ठाकुर का सरकार को सुझाव

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Double Bronze for Chapslee at CBSE Basketball Cluster 2025

Team Chapslee put up an impressive performance at the CBSE Basketball Cluster Tournament 2025, held at Chinmaya Vidyalaya,...

पर्व की उमंग के बीच चिंता का संदेश – जयराम ठाकुर का सरकार को सुझाव

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला स्थित अपने आधिकारिक निवास पर रक्षाबंधन का पर्व परंपरागत रूप से मनाया।...

Himachal Pushes for Separate E-Way Bill to Regulate Narcotic Drugs Under GST

In a decisive move to tackle drug abuse and prevent the diversion of narcotic substances from pharmaceutical channels,...

CM Sukhu Appoints 312 Drawing Teachers, Launches New Education Initiatives

CM Sukhu today handed over appointment letters to 312 newly selected drawing teachers at a ceremony in Shimla....