हिमाचल प्रदेश सरकार के भाषा एवं संस्कृति विभाग और कीकली चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से 18 से 20 अप्रैल 2025 तक मीमांसा तृतीया – बाल साहित्य उत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह उत्सव शिमला में होगा और बाल साहित्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।



बाल साहित्य और संस्कृति को मिलेगा नया आयाम!
इस महोत्सव में प्रसिद्ध लेखक देवदत्त पट्टनायक समापन सत्र में और प्रिया कुरियन उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि होंगे। वहीं, प्रसिद्ध लेखिका व अभिनेत्री सोहैला कपूर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शामिल होंगी।
पिछले दो वर्षों में यह उत्सव बेहद सफल रहा, जिसमें बच्चों, शिक्षण संस्थानों और साहित्य प्रेमियों की भागीदारी लगातार बढ़ी है। इस वर्ष भी यह उत्सव और बड़े स्तर पर आयोजित होगा, जिससे बच्चों को साहित्यिक गतिविधियों में भाग लेने का बेहतरीन अवसर मिलेगा।
मीमांसा तृतीया 2025 में क्या होगा खास?
✔️ बाल साहित्य को बढ़ावा देने के लिए पुस्तक समीक्षा सत्र
✔️ शब्द खेल, वर्ड प्ले और आर्ट वर्कशॉप
✔️ ख्याति प्राप्त लेखकों और कलाकारों के संवाद सत्र
✔️ प्रतियोगिताएं और पुरस्कार वितरण
✔️ प्रसिद्ध लेखकों की लाइव कहानी लेखन वर्कशॉप
विशेष सत्र और लेखक परिचय
➡️ देवदत्त पट्टनायक – श्री श्रीनिवास जोशी के साथ संवाद
➡️ प्रिया कुरियन – उपासना बिष्ट के साथ चर्चा
➡️ डॉ. उषा बांडे – कहानी लेखन कार्यशाला
➡️ आलोक सिंह – शब्द खेल कार्यशाला
➡️ प्रोफेसर मीनाक्षी एफ पॉल और दिनेश शर्मा – काव्य पाठ
साहित्यिक चर्चा और पुस्तकों की समीक्षा:
📚 सोहैला कपूर – कोको और नन्ही नाव
📚 ज्योत्सना अत्रे – कैप्टन सुबू और द जंगल बुक ऑफ राइम्स
📚 किशन श्रीमान – देव नागरी
📚 प्रीति शर्मा असीम – सप्त सिंधु भारत
📚 मनोज कुमार शिव – गीत गाते अक्षर
📚 सोनिया डोगरा – ब्लूमिंग क्विल्स और बचपन के रंग, बड़ों के संग
📚 हारिनी श्रीनिवासन – द कर्स ऑफ अनुगंगा और लोवेस्ट्रोक & कन्फ्यूज्ड
📚 डॉ. सोना शर्मा – मनदीप मीट्स मनदीप और द एडवेंचर ऑफ बूंदा और बूंदी
विशेष प्रस्तुति: सोहैला कपूर की ऑडियो-वीडियो प्रस्तुति
19 अप्रैल 2025 को गेयटी थिएटर, शिमला में आनंद भाइयों – देव, चेतन और विजय – पर आधारित एक अनूठी ऑडियो-वीडियो प्रस्तुति होगी।
भाग लेने की अंतिम तिथि और पंजीकरण जानकारी
📅 अंतिम तिथि: 10 अप्रैल 2025
📧 ईमेल: secy.keeklitrust@gmail.com
📞 संपर्क: 98161 48001 / 98170 95985 / 80910 21796
हम सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के 25 वर्ष से कम उम्र के विद्यार्थियों को इस साहित्यिक महोत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं। यह उत्सव बच्चों के लेखन कौशल, पढ़ने की रुचि और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए एक सुनहरा अवसर है!