July 25, 2025

जुब्बल में माॅकड्रिल का आयोजन

Date:

Share post:

प्राकृतिक आपदा के समय किये जाने वाले राहत एवं बचाव कार्यों के मद्देनजर आज जुब्बल बाजार के समीप स्थित पुल के पास मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत भूस्खलन जैसी आपदा की स्थिति में किये जाने वाले राहत एवं बचाव कार्य का अभ्यास किया गया।

उपमंडलाधिकारी जुब्बल राजीव सांख्यान की अगुवाई में हुई इस मॉक ड्रिल में पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन, चिकित्सा, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त दो से तीन एम्बुलेंस, एक जेसीबी मशीन, अग्निशमन विभाग और पुलिस विभाग के वाहन भी इस मौके पर तैनात रहे। इसके अतिरिक्त जुब्बल क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं निजी स्कूली बच्चे भी इस मॉक ड्रिल का हिस्सा बने।

इसके बाद गृह, रक्षा विभाग के जवानों द्वारा जुब्बल स्टेडियम में बच्चों को गैस सिलेंडर में अचानक लगी आग को बुझाने के बारे में जानकारी दी गई तथा बच्चों से भी यह अभ्यास करवाया गया। इसके अतिरिक्त आपदा के समय अपने साथी की किस प्रकार से मदद की जाए यह भी समझाया गया। डाक्टरों की टीम किस प्रकार से मेडिकल की सुविधा प्रदान करती है यह भी प्रदर्शित किया गया।

राजीव सांख्यान ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य प्राकृतिक आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्य को त्वरित गति एवं प्रभावी ढंग से अमल में लाना है जिससे कि कम से कम जान एवं माल कि क्षति हो। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आज पूरे प्रदेश भर में इस तरह के मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था, जिसके तहत जुब्बल में भी इसे अमल में लाया गया।

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

कंप्यूटर विज्ञान प्रवक्ताओं ने विभागीय आदेश को बताया अनुचित

हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर विज्ञान प्रवक्ता संघ (HPCSLA) ने विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रवक्ताओं (स्कूल न्यू) को कक्षा छठी...

मां के नाम एक पेड़ – उमंग फाउंडेशन की पहल

उमंग फाउंडेशन 27 जुलाई को "पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करेगा,...

‘विश्व स्तरीय सुविधा’ सिर्फ दिखावा: जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की गिरती स्वास्थ्य व्यवस्था पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि...

राजेश धर्माणी ने ड्रोन सेंटर को लेकर की मांग

हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने शुक्रवार को केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री...