जुब्बल में माॅकड्रिल का आयोजन

0
223

प्राकृतिक आपदा के समय किये जाने वाले राहत एवं बचाव कार्यों के मद्देनजर आज जुब्बल बाजार के समीप स्थित पुल के पास मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत भूस्खलन जैसी आपदा की स्थिति में किये जाने वाले राहत एवं बचाव कार्य का अभ्यास किया गया।

उपमंडलाधिकारी जुब्बल राजीव सांख्यान की अगुवाई में हुई इस मॉक ड्रिल में पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन, चिकित्सा, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त दो से तीन एम्बुलेंस, एक जेसीबी मशीन, अग्निशमन विभाग और पुलिस विभाग के वाहन भी इस मौके पर तैनात रहे। इसके अतिरिक्त जुब्बल क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं निजी स्कूली बच्चे भी इस मॉक ड्रिल का हिस्सा बने।

इसके बाद गृह, रक्षा विभाग के जवानों द्वारा जुब्बल स्टेडियम में बच्चों को गैस सिलेंडर में अचानक लगी आग को बुझाने के बारे में जानकारी दी गई तथा बच्चों से भी यह अभ्यास करवाया गया। इसके अतिरिक्त आपदा के समय अपने साथी की किस प्रकार से मदद की जाए यह भी समझाया गया। डाक्टरों की टीम किस प्रकार से मेडिकल की सुविधा प्रदान करती है यह भी प्रदर्शित किया गया।

राजीव सांख्यान ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य प्राकृतिक आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्य को त्वरित गति एवं प्रभावी ढंग से अमल में लाना है जिससे कि कम से कम जान एवं माल कि क्षति हो। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आज पूरे प्रदेश भर में इस तरह के मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था, जिसके तहत जुब्बल में भी इसे अमल में लाया गया।

Daily News Bulletin

Previous articleरामपुर के नोगली में खण्ड स्तरीय मेगा मॉकड्रिल का आयोजन
Next articleप्रदेश विश्वविद्यालय में “तोशीम” कार्यक्रम का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here