जुब्बल में माॅकड्रिल का आयोजन

Date:

Share post:

प्राकृतिक आपदा के समय किये जाने वाले राहत एवं बचाव कार्यों के मद्देनजर आज जुब्बल बाजार के समीप स्थित पुल के पास मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत भूस्खलन जैसी आपदा की स्थिति में किये जाने वाले राहत एवं बचाव कार्य का अभ्यास किया गया।

उपमंडलाधिकारी जुब्बल राजीव सांख्यान की अगुवाई में हुई इस मॉक ड्रिल में पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन, चिकित्सा, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त दो से तीन एम्बुलेंस, एक जेसीबी मशीन, अग्निशमन विभाग और पुलिस विभाग के वाहन भी इस मौके पर तैनात रहे। इसके अतिरिक्त जुब्बल क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं निजी स्कूली बच्चे भी इस मॉक ड्रिल का हिस्सा बने।

इसके बाद गृह, रक्षा विभाग के जवानों द्वारा जुब्बल स्टेडियम में बच्चों को गैस सिलेंडर में अचानक लगी आग को बुझाने के बारे में जानकारी दी गई तथा बच्चों से भी यह अभ्यास करवाया गया। इसके अतिरिक्त आपदा के समय अपने साथी की किस प्रकार से मदद की जाए यह भी समझाया गया। डाक्टरों की टीम किस प्रकार से मेडिकल की सुविधा प्रदान करती है यह भी प्रदर्शित किया गया।

राजीव सांख्यान ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य प्राकृतिक आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्य को त्वरित गति एवं प्रभावी ढंग से अमल में लाना है जिससे कि कम से कम जान एवं माल कि क्षति हो। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आज पूरे प्रदेश भर में इस तरह के मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था, जिसके तहत जुब्बल में भी इसे अमल में लाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Proud of our brave Himveers: Home Minister

Union Home Minister and Minister of Cooperation, Amit Shah has hailed the rescue operation carried out by Indo...

विक्रमादित्य सिंह रहें 29वी राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि 

शिमला: प्रदेश सरकार के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज कुफरी के समीप चियोग...

तीसरी सांस्कृतिक संध्या रही फैशन शो और पार्श्व गायिका महालक्ष्मी अय्यर के नाम

शिमला: अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला 2024 की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में आज उप मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश मुकेश अग्निहोत्री मुख्यातिथि...

पुजारली में किया जाएगा पशु औषधालय, स्कूल भवन का निर्माण: रोहित ठाकुर

शिमला: जिला शिमला की जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के तीसरे दिन आज शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर विधानसभा...