जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने मंगलवार को सभी एसडीएम, डीएसपी और प्रमुख विभागों के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मानसून से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 24×7 सतर्कता बरतें और किसी भी आपदा की स्थिति में 15 मिनट के भीतर प्रतिक्रिया सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने कहा कि सभी एसडीएम को पर्याप्त राहत राशि पहले ही उपलब्ध करवा दी गई है। अब यह सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है कि राहत और बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न हो। उन्होंने पंचायत स्तर तक संवाद मजबूत करने और ग्रामीण क्षेत्रों में त्वरित सूचनाओं के आदान-प्रदान की व्यवस्था बनाने पर बल दिया।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी उपमंडल क्षेत्रों में स्वास्थ्य, जल शक्ति, विद्युत, वन और लोक निर्माण विभाग की टीमों को पूर्व तैयार रखें ताकि किसी भी आपात स्थिति में शीघ्र कार्रवाई की जा सके। साथ ही, मानव संसाधनों की पहचान कर ऐसे व्यक्तियों को सूचीबद्ध करने को कहा जो आपदा प्रबंधन में सक्रिय सहयोग कर सकते हैं।
डीसी ने निर्देश दिए कि नदियों और जल स्रोतों के किनारे किसी भी प्रकार के अस्थाई आश्रयों को तत्काल हटाया जाए, ताकि बाढ़ जैसी स्थिति में जानमाल का नुकसान न हो। विशेष रूप से रामपुर, कुमारसैन और सुन्नी क्षेत्रों में बचाव कार्यों की तैयारियां पुख्ता रखने को कहा गया।
सेब सीजन को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त ने सभी एसडीएम और लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि सेब के परिवहन मार्गों को किसी भी स्थिति में बाधित न होने दिया जाए। किसी भी बाधित मार्ग को प्राथमिकता से बहाल किया जाए और फील्ड स्टाफ को आपदा के दौरान त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार रखा जाए।
जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए गए कि वर्षा से प्रभावित जल आपूर्ति योजनाओं को शीघ्र बहाल करें, और गाद से प्रभावित पेयजल परियोजनाओं को समय पर दुरुस्त करें ताकि आमजन को स्वच्छ जल की आपूर्ति मिलती रहे।
वहीं, विद्युत विभाग को भी निर्देशित किया गया कि बारिश से प्रभावित बिजली आपूर्ति को जल्दी से बहाल करें और कर्मचारियों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखें।
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने सभी डीएसपी को निर्देश दिए कि वे संबंधित एसडीएम के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें और अपने-अपने क्षेत्रों में ‘आपदा मित्रों’ की पहचान करें। उन्होंने त्वरित प्रतिक्रिया दल गठित कर उसकी सूचना एसडीएम से साझा करने को भी कहा।
बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पंकज शर्मा, एएसपी नवदीप सिंह, डीएसपी अमित ठाकुर, विजय रघुवंशी, सहायक आयुक्त देवी चंद ठाकुर, जिला राजस्व अधिकारी संजीत शर्मा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।