October 17, 2025

नावर में सड़कों का जाल, पर्यटन को नई रफ्तार

Date:

Share post:

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि नावर क्षेत्र में तेज़ी से विकास हो रहा है और यहां सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। टिक्कर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि क्षेत्र की 136 सड़कों को स्वीकृति मिल चुकी है और कई को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना तथा नाबार्ड के तहत मंजूरी भी दी जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि बागी-खदराला, खारला, खलाई, थाना, गंगानगर-टिक्कर व मैंदली-धनासी धार सड़कों के निर्माण व सुधारीकरण पर विशेष ज़ोर दिया गया है। इसके अतिरिक्त शीलघाट से खांगटा और घनासी धार से बरछार पुल तक की सड़कों के लिए ₹14 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

हिमाचल बन रहा शिक्षा में अग्रणी राज्य
मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के स्कूलों में अधोसंरचना सुधार और शिक्षकों की नियुक्ति जारी है। केंद्र की परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स और ASER रिपोर्ट में हिमाचल ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। उन्होंने आगामी नेशनल अचीवमेंट सर्वे में और बेहतर प्रदर्शन का भरोसा जताया।

टिक्कर पुलिस चौकी और अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण
टिक्कर में नए पुलिस चौकी भवन का लोकार्पण करते हुए उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। डेढ़ करोड़ की लागत से बने इस भवन में सभी बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं। इसके अलावा बस स्टैंड निर्माण, फायर स्टेशन स्थापना और इंडोर स्टेडियम निर्माण की दिशा में भी पहल की जा रही है।

रोहित ठाकुर ने कहा कि सरकार ने सेब उत्पादकों के हित में एमआईएस के तहत ₹153 करोड़ जारी किए हैं, जिसमें पिछली सरकार का ₹90 करोड़ का बकाया भी शामिल है। साथ ही, यूनिवर्सल कार्टन नीति से किसानों की आमदनी बढ़ी है।

पर्यटन की बात करते हुए उन्होंने कहा कि नावर क्षेत्र की सुंदरता, संस्कृति और मंदिरों को देखते हुए इसे ग्रामीण पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए सड़क संपर्क को प्राथमिकता दी जा रही है।

आत्मनिर्भर हिमाचल की दिशा में कदम
मंत्री ने कहा कि सरकार ने ढाई वर्षों में आत्मनिर्भर हिमाचल की नींव मजबूत की है और ग्रीन स्टेट के रूप में पहचान बन रही है।

औचक निरीक्षण और जन समस्याओं का समाधान
शिक्षा मंत्री ने टिक्कर स्कूल, सामुदायिक भवन और पशु औषधालय का निरीक्षण किया और कई जन समस्याएं मौके पर ही सुलझाईं।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
कार्यक्रम में एसडीएम धर्मेश, डीएसपी प्रणव चौहान सहित कई स्थानीय प्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

शिक्षा और अधोसंरचना को सीएम की सौगात

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

संजौली में खाद्य सुरक्षा टीम की बड़ी कार्रवाई

भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) की टीम ने संजौली, ढली, मशोबरा और कामधेनु (हाईकोर्ट परिसर) में...

नुक्कड़ नाटकों से आपदा प्रबंधन पर जागरूकता

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे समर्थ-2025 कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के विभिन्न क्षेत्रों...

सीएसआर के अंतर्गत एसजेवीएन की सांस्कृतिक पहल

एसजेवीएन के निदेशक (कार्मिक) एवं अध्यक्ष, एसजेवीएन फाउंडेशन, अजय कुमार शर्मा ने आज 1500 मेगावाट एनजेएचपीएस परियोजना क्षेत्र...

राज्य सरकार खेल एवं शिक्षा के लिए कर रही बड़े निवेश

राज्य सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए खेल और शिक्षा के क्षेत्र में लगातार...