शिमला: सनरॉक प्ले स्कूल गुम्मा कोटखाई (SunRock Play School Gumma Kotkhai) में तम्बाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) मनाया गया। इस अवसर पर प्ले स्कूल की प्रिन्सिपल शैलजा अमरैईक ने जानकारी दी कि हर साल 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) मनाया जाता है। WHO द्वारा 1987 में यह अभियान शुरू किया गया। इस साल (2024) में तम्बाकू निषेध दिवस की थीम बच्चों को तम्बाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना (Protecting Children From Tobacco Industry Interference) है।
सेहत के लिए तम्बाकू के खतरे को जानते हुए भी दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग किसी न किसी रूप में तम्बाकू का सेवन करते हैं । विश्व तम्बाकू दिवस तम्बाकू के सेवन के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को धुम्रपान छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य धुम्रपान के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना और धुम्रपान मुक्त वातावरण के महत्त्व को बढ़ावा देना है। स्कूल की प्रधानाचार्य, शैलजा अमरेईक ने कहा कि बच्चे और किशोर विशेष रूप से तम्बाकू विपंनण और विज्ञापन के प्रभाव के प्रति काफ़ी संवेदनशील होते हैं । किशोरावस्था में अक्सर धुम्रपान को ग्लैमर से जोड़ कर देखते हैं और इसके जोखिम और दुष्प्रभावों के बारे में गलत धारणाएँ कायम करते हैं ।विगत कुछ वर्षों में यह एक वैश्विक अभियान बन गया है।
स्कूल की प्रधानाचार्य, शैलजा अमरेईक ने कहा कि सनरॉक प्ले स्कूल क्षेत्र के बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करने का हर संभव प्रयास कर रहा है और समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन करता रहता है और बच्चों को भी जानकारी प्रदान करता रहता है। सनरॉक प्ले स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है तथा संबधित क्षेत्र के लोगों की आशाओं व अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रत्यनशील हैं। प्रिंसिपल शैलजा अमरेईक ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम इस नवोदित प्ले स्कूल द्वारा आयोजित किये जाते रहेंगे। प्रधानाचार्या ने यह भी जानकारी दी कि सनरॉक प्ले स्कूल में प्री-नर्सरी, नर्सरी तथा के.जी. कक्षाओं के लिए 2024-25 के सत्र के लिए प्रवेश की प्रक्रिया जारी है तथा क्रेच की सुविधा भी उपलब्ध है।