आज दिनांक 7 जून,2023 को डी ए वी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल के छात्र एवम छात्राओं के द्वारा न्यायिक कोर्ट परिसर ठियोग, सुभाष चौक एवम अमरटैक्स के पास नुक्कड़ नाटक को जनता के समक्ष प्रस्तुत किया। इस नुक्कड़ नाटक का मुख्य उद्देश्य जनमानस को किसी भी तरह के नशे से दूर ले जाना था। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों के द्वारा ठियोग में रैली भी निकाली गई। डी ए वी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल गजेड़ी ठियोग के प्रधानाचार्य रूप लाल पाठक जी एवम अन्य शिक्षकों ने आज के युवा वर्ग को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
CM Focuses On Investments And Favorable Environment For Industries & Tourism