कीकली रिपोर्टर, 6 अप्रैल, 2019, शिमला
विद्यालय की हेड गर्ल हरप्रीत जबकी हेड बॉय डेनिम ठाकुर चुने गए
शिमला के टूटीकंडी स्थित स्वर्ण पब्लिक स्कूल में चयनित छात्रों के लिए शपथ समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान विद्यालय की अध्यापिका द्वारा बच्चों को उनके उतरदायित्व को सही से निभाने को लेकर प्रेरित करते हुए उन्हें शपथ दिलाई गयी । विद्यालय की हेड गर्ल हरप्रीत जबकी हेड बॉय डेनिम ठाकुर चुने गए । अनुशासन कैप्टन व वाईस कैप्टन आयुष व अंशुल जबकि खेल व वाईस कप्तान रोहित और पंकज को चुना गया । इसी तरह ट्यूलिप्प सदन में कप्तान व वाईस कप्तान डिम्पल व शिवम, लोटस सदन में अनु और जतिन, खेल सदन में दीक्षा व अवरोही, लीली सदन में रुचिका व वंशिका को चुना गया ।
कक्षाओं के प्रतिनिधि के लिए पहली से दसवीं कक्षा तक अंशुमन, कशिश, हिरेन, काशवी, प्रियंका, भूमिका, सारिका, आयुषी, ईशान, स्नेहा, युक्ति, रिया, न्यासा, अभय, सुशांत व खुशी को चुना गया ।
विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा मैहता ने वर्ष 2018 के 96 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को “स्कालर टाई” से नवाजते हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी । अभय, हिरेन, डेनिम, हरप्रीत, आयुषी, ईशान, भूमिका, गौरव व हर्षित को स्कालर टाई पहनाई गई।
अंत में स्कूल प्रधानाचार्य सीमा मैहता ने सभी विद्यार्थियों को अपने उतरदायित्व को संभालने के लिए प्रेरित किया ।